कोलकाता : राशन कार्ड में अब घर बैठे नाम, पता और उम्र इत्यादि में संशोधन या बदलाव करना आसान हो गया। साथ ही पूरा परिवार सहित अगर राशन कार्ड अन्य राशन दुकान में शिफ्ट करना चाहते हैं तो घर बैठे ही उपभोक्ता ऐसा कर सकते हैं। कार्ड जमा भी ऑनलाइन फार्म भरकर किया जा सकता है। राज्य के खाद्य मंत्री रथीन घोष ने गुरुवार को विधानसभा में उक्त जानकारी देते हुए कहा कि राशन कार्ड धारक सेल्फ असेसमेंट कर सकते हैं। नाम पता इत्यादि में बदलाव करना घर बैठे संभव है। गत 5 महीने में अभी तक 22 लाख लोगों ने इसका लाभ उठाया है। इसके लिए कार्यालय जाने की भी आवश्यकता नहीं है। राशन कार्ड में नाम, पता बदलने के लिए किसी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है। ये बदलाव कंप्यूटर पर बैठकर किये जा सकते हैं। यह आपके अपने घर से ही किया जा सकता है। खाद्य मंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था देश में पहली बार इसी राज्य में शुरू की गयी। यदि किसी व्यक्ति के नाम में कोई गलती है तो गलती का सुधार राशन कार्यालय के ऐप्स से किया जा सकता है। यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कई लोगों के राशन कार्डों पर नाम और पता गलत हैं। उस जानकारी को सही करना अब आसान हो गया है। कई लोगों की शिकायत है कि उन्हें आये दिन कार्यालय जाना पड़ता है। खाद्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस समस्या को दूर किया जा रहा है।
अगर आपके भी राशन कार्ड के नाम-पते में है कोई गलती तो घर बैठे ऐसे कर लें ठीक…
अब कार्यालय जाने की जरूरत नहीं
राज्य के खाद्य मंत्री रथीन घोष ने गुरुवार को विधानसभा में उक्त जानकारी देते हुए कहा कि राशन कार्ड धारक सेल्फ असेसमेंट कर सकते हैं। नाम पता इत्यादि में बदलाव करना घर बैठे संभव है। गत 5 महीने में अभी तक 22 लाख लोगों ने इसका लाभ उठाया है। इसके लिए कार्यालय जाने की भी आवश्यकता नहीं है।
Visited 128 times, 1 visit(s) today