गर्भावस्था में भूल कर भी ना करें ये काम…. | Sanmarg

गर्भावस्था में भूल कर भी ना करें ये काम….

कोलकाता : गर्भावस्था के दौरान हमें कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है। बता दें क‌ि डियोडरेंट, इत्र, परफ्यूम, जैसी सुगन्ध, देने वाली वस्तुओं का प्रयोग सब करते हैं। कोई कम तो कोई अधिक, विशेषकर युवा, लोग मगर मई जून 2010 में आया निष्कर्ष मत भूलें। चिकित्सक लम्बे अनुसंधान तथा अध्ययन के बल पर कहते हैं कि सुगंध देने वाली वस्तुओं से बचें वरना ये काफी हानिकारक होती हैं। जो महिलाएं गर्भवती हैं उन को तो इन चीजों का तब तक प्रयोग बिलकुल नहीं करना चाहिए जब तक शिशु पैदा नहीं हो जाता। उन्हें तो ज्यादा खुशबू वाले साबुन से भी स्नान नहीं करना चाहिए। कारण? कारण यह है कि इस में एसिटल ईथाइल टेट्रामिथाईल ट्रेट्रालिन नाम का केमिकल है जो लगभग सभी परफ्यूम तथा डियोडरेंट बनाने में प्रयोग किया जाता है। प्रयोगशाला में किए गए परीक्षण में पाया गया कि इस केमिकल ने जानवरों के दिमाग की नस को क्षतिग्रस्त कर दिया। लिहाजा यह गर्भ में पल रहे बच्चे की नाजुक नसों की क्षति पहुंचा सकता है। प्रेग्नेंसी के दौरान अधिक परफ्यूम इस्तेमाल करने से बच्चे के दिमाग पर भी बुरा असर पड़ सकता है। इससे न केवल बच्चे के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है बल्कि दिमागी विकास रुक भी सकता है। गर्भवती युवतियां इस शोध से लाभ उठाएं तथा भावी संतान के लिए कोई मुसीबत पैदा न करें।

Visited 84 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर