Weekly Horoscope : जानें कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह | Sanmarg

Weekly Horoscope : जानें कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह

दिनांक 25 जून से 1 जुलाई 2023 तक
डॉ. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण- सूर्य और बुध मिथुन में, शुक्र और मंगल कर्क में, बाद मंगल 30/06 को घं. 26/5 से सिंह में, केतु तुला में, प्लूटो मकर में, शनि कुम्भ में, नेपच्यून मीन में, गुरु, राहु और हर्शल मेष में एवं चंद्रमा 25/06 को घं.16/52 से कन्या में, 27/06 को घं. 27/28 से तुला में, 30/06 को घं. 10/20 से वृश्चिक में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 25/06 को भानु सप्तमी पर्व, 26/06 को दुर्गाष्टमी, परशुरामाष्टमी, 28/06 को गिरिजा पूजा, पुनर्यात्रा, 29/06 को उल्टा रथ (ओडिशा), ईदुज्जुहा (बकरीद), 30/06 को चातुर्मास व्रतारम्भ, द्वादशी में वामन पूजा, 01/07 को शनि प्रदोष व्रत।
मेष- किसी भी परिस्थिति में उत्साह को बनाये रखना और बिना परिणाम को सोचे काम में लगे रहना आगे चलकर सफल बनायेगा। यद्यपि वर्तमान कुछ कष्टप्रद हो सकता है। निश्चित आय में कोई फर्क शायद ही पड़े। स्वास्थ्य और आपसी संबंधों की स्थिरता बनी रहे इसकी चेष्टा होती रहनी चाहिए। दिनांक 25 को विश्राम, 26 को प्रगति, 27 को लाभ, 28 को सुख, 29 को सहयोग, 30 को चिंता, 1 को परेशानी। मेष लग्न के लिए सप्ताह घर-गृहस्थी पर ध्यान रखने का होगा। शुभ दिन 26 से 28 जून एवं शुभांक 2, 4, 8।
वृष- कामधंधे से होने वाले लाभ से अधिक खर्च पर ध्यान देना उचित होगा, क्योंकि आर्थिक तनाव उत्पन्न हो सकता है और ऋण लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। भाई-बंधुओं और जीवनसाथी का परामर्श हर समस्या का समाधान कर सकता है। पूंजी विनियोग के मामले में सतर्कता आवश्यक बनी रहेगी। दिनांक 25 को चिंता, 26 को सामान्य, 27 को प्रगति, 28 को सुख, 29 को लाभ, 30 को सुविधा, 1 को खानपान। वृष लग्न के लिए सप्ताह खर्च पर नियंत्रण रखने का होगा। शुभ दिन 27 से 29 जून एवं शुभांक 3, 7, 9।
मिथुन- कर्मक्षेत्र में अच्छी प्रगति और अच्छे लाभ की संभावना बनी रहेगी और अपनी आर्थिक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। रुका हुआ धन प्रयास से प्राप्त हो सकता है और इष्टमित्रों के साथ अच्छा व्यवहार भी बना रह सकता है। अधिकारी और अधीनस्थ लोग पूरी सहायता करने में तत्पर रहेंगे। दिनांक 25 को सामान्य, 26 को हैरानी, 27 को चिंता, 28 को प्रगति, 29 को लाभ, 30 को लाभ,1 को सुख। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह प्रसन्नतादायक रहेगा। शुभ दिन 29, 30 और 1 जुलाई एवं शुभांक 1, 7, 9।
कर्क- किसी नयी समस्या का सामना करना पड़ सकता है और होते-होते कोई काम कुछ समय के लिए रुक जा सकता है। जीवनसाथी के प्रति उदार दृष्टि रखना पारिवारिक सुख के लिए आवश्यक सिद्ध होगा। दिनांक 25 को खानपान, 26 को लाभ, 27 को प्रगति, 28 को परेशानी, 29 को चिंता, 30 को समाधान, 1 को सामान्य। कर्क लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक व्यवहार में सचेत रहने का होगा। शुभ दिन 25 से 27 जून एवं शुभांक 3, 6, 9।
सिंह- आय और व्यय में सामान्य स्थिति बनाये रखना और कामधंधे की तरफ लगे रहना उचित होगा जिससे कोई संभावित समस्या का सामना किया जा सके। कर्मक्षेत्र की उन्नति के लिए सहयोगियों को अनुकूल बनाये रखना होगा। किसी भी कानूनी समस्या काे हल्के से लेना भारी पड़ सकता है, अत: सावधानी बरतें। दिनांक 25 को मनोरंजन, 26 को लाभ, 27 को प्रसन्नता, 28 को प्रगति, 29 को सुख, 30 को चिंता, 1 को तनाव। सिंह लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक अनुकूलता का हो सकता है। शुभ दिन 26 से 28 जून एवं शुभांक 2, 4, 9।
कन्या- आर्थिक लाभ का वातावरण बना रहेगा और कोई आकस्मिक धन भी प्राप्त हो सकता है। कर्मक्षेत्र से अनुमान से अधिक सुविधा प्राप्त हो सकती है, फिर भी अंधाधुंधा निर्णय लेने से बचना उचित होगा और किसका साथ लेना और किसका साथ छोड़ना, सोच-विचार कर करना होगा। स्वास्थ्य पर ध्यान रखना चाहिए। दिनांक 25 को खर्च, 26 को सामान्य, 27 को प्रगति, 28 को सुख, 29 को सहयोग, 30 को लाभ, 1 को मेलमिलाप। कन्या लग्न के लिए सप्ताह कर्मव्यस्तता बढ़ा सकता है। शुभ दिन 27 से 29 जून एवं शुभांक 2, 5, 8।
तुला- कर्मक्षेत्र में अनुमान से अधिक सफलता मिलने की आशा की जा सकती है जिसकी तुलना में आर्थिक लाभ कम होने पर भी कोई समस्या शायद ही उत्पन्न हो। अचानक कोई नया अवसर आ सकता है जिसके कारण प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। कुछ लोग व्यर्थ ही विरोध कर सकते हैं किन्तु मान-सम्मान को हानि नहीं पहुंचेगी। दिनांक 25 को खानपान, 26 को हैरानी, 27 को खर्च, 28 को समाधान, 29 को लाभ, 30 को सुख, 1 को प्रगति। तुला लग्न के लिए सप्ताह उन्नतिकारक रह सकता है। शुभ दिन 29, 30 और 1 जुलाई एवं शुभांक 1, 4, 7।
वृश्चिक- यदि कोई विधि-विधान की समस्या चल रही हो तो प्रयत्न करने से समाधान भी सहज हो सकता है। अच्छी अनुमान दृष्टि होने पर भी शंकित मन ठहर जा सकता है जिसका परिणाम शायद अच्छा नहीं हो। जहां तक आर्थिक बातों का संबंध है, प्रगति धीमी गति से चलेगी और बचत भी कम हो सकता है। दिनांक 25 को खानपान, 26 को प्रगति, 27 को लाभ, 28 को चिंता, 29 को खर्च, 30 को समाधान, 1 को सुख। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह भविष्य पर विचार करने का होगा। शुभ दिन 25 से 27 जून एवं शुभांक 3, 5, 9।
धनु- स्वयं पर विश्वास बनाये रखना और छोटी-छोटी विपरीत स्थितियों पर ध्यान देकर कर्मक्षेत्र में आगे बढ़ते रहना अंतत: अच्छा फल दे सकता है। पारिवारिक- सामाजिक रिश्ते पर यदि कोई दबाव बढ़ रहा हो तो इसका शीघ्र समाधान कर देना उचित होगा। घर- गृहस्थी को लेकर भी सचेत रहना अच्छा होगा। दिनांक 25 को विश्राम,26 को प्रगति, 27 को सुख, 28 को सहयोग, 29 को लाभ, 30 को हैरानी, 1 को खर्च। धनु लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम दे सकता है। शुभ दिन 26 से 28 जून एवं शुभांक 2,4, 8।
मकर- अच्छी आय, अच्छी संगति और अच्छे संबंधों के बावजूद भी कोई न कोई आंतरिक समस्या तनाव पैदा करती रहेगी जिसका समाधान आवश्यक होगा, जिससे कोई रुकावट पैदा न हो। कानूनी मामले में सफलता मिल सकती है जिसे देखकर विरोधी चकित हो सकते हैं। मौसमी प्रभाव से बचते रहना चाहिए। दिनांक 25 को कष्ट, 26 को सामान्य, 27 को प्रगति, 28 को लाभ, 29 को कर्मव्यस्तता, 30 को सुख, 1 को खानपान। मकर लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक प्रगति का होगा। शुभदिन 27 से 29 जून एवं शुभांक 3, 5, 8।
कुंभ- भविष्य की चिंता छोड़कर उन्नति की तरफ देखना उचित होगा, ताकि उत्साह धीमा न पड़े और अपने दायित्वों का पालन भी किया जा सके। विधि संबंधी काम करने वाले अच्छा लाभ कमा सकते हैं। सही समय पर सही निर्णय करने की क्षमता बढ़ी होने के कारण किसी भी प्रतिकूल स्थिति का सामना किया जा सकता है। दिनांक 25 को सामान्य, 26 को परेशानी, 27 को थकान, 28 को सुधार, 29 को लाभ, 30 को सुख, 1 को प्रगति। कुम्भ लग्न के लिए सप्ताह उत्साह बढ़ाने वाला होगा। शुभ दिन 29, 30 और 1 जुलाई एवं शुभांक 4, 6, 8।
मीन- घर गृहस्थी में यदि कोई समस्या उठ रही हो तो उसका तत्काल समाधान आवश्यक होगा और आय-व्यय का पलड़ा आय की तरफ झुका हो तो यह भविष्य को सुनिश्चित कर सकता है। कोई भी कदम उठाने से पहले बार- बार सोच लेना आवश्यक होगा। किसी के कहने से मार्ग या विचार परिवर्तन करना सही नहीं होगा। दिनांक 25 को मनोरंजन, 26 को लाभ, 27 को सुख, 28 को चिंता, 29 को कष्ट, 30 को समाधान, 1 को सहयोग। मीन लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक स्थिति पर विचार करने का होगा। शुभ दिन 25 से 27 जून एवं शुभांक 1, 4, 6।

Visited 173 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर