
कोलकाताः हिंदू धर्म में हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। हफ्ते का पहला दिन भगवान शिव की आराधना का दिन होता है। इस दिन भक्त भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं और व्रत रखते हैं। वहीं भोलेनाथ अपने भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें मनचाहा वरदान देते हैं। इस दिन व्रती को कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।
इन बातों का ध्यान रखने से भोलेनाथ सभी काम में सफलता का आशीर्वाद देते हैं। इस दिन सुबह स्नान करके शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग या प्रतिमा की पूजा करते हुए व्रत का संकल्प लें। वहीं, घर पर भी धूप, दीप और अगरबत्ती वगैराह जलाकर भगवान शिव और मां पार्वती की विधिवत पूजा करें। शिव जी की पूजा और आरती करने के बाद दक्षिणा, वस्त्र, अन्न आदि दान करें। माना जाता है कि दान करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।
व्रत पूजा के दौरान रखें ध्यान
- सोमवार के दिन भगवान शिव की शिवलिंग पर चंदन का ही लेप लगाएं। भूलकर भी रोली या सिंदूर का लेप न लगाएं।
- शिवलिंग की परिक्रमा के समय ये भी ध्यान रखें कि इसे पूरी न करें। जहां से पानी बह रहा है, वहीं से वापस लौट जाएं।
- सोमवार का व्रत रखने वाले लोगों को किसी भी सफेद चीज का दान करने से परहेज करने चाहिए। चीनी सफेद रंग की होने की वजह से सोमवार के दिन चीनी का इस्तेमाल न करें।
- इस दिन उत्तर और पूर्व दिशा की यात्रा से परहेज करें। माना जाता है कि ऐसा करने से लोगों को यात्रा से धन हानि और स्वास्थ्य हानि का सामना करना पड़ सकता है।
- पूजा के दौरान भूलकर भी नारियल का इस्तेमाल या फिर नारियल पानी का इस्तेमाल न करें।
- इस दिन व्रती को केसरिया, पीले या फिर लाल रंग के वस्त्र पहनने चाहिए।