जनसम्पर्क पर जोर, मार्च से फिर से शुरू होगा दुआरे सरकार

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में मई तक पंचायत चुनाव होने की संभावना है। इससे पहले एक बार फिर दुआरे सरकार कार्यक्रम शुरू हो सकता है। सम्भवत मार्च महीने में दुआरे सरकार के कैंप राज्यभर में लग सकते हैं। पंचायत चुनाव से पहले लोगों की अगर कोई सरकारी योजनाओं को लेकर समस्या है तो उसे इस कैंप के माध्यम से दूर कर लेना चाहती है। यहां उल्लेखनीय है कि दीदीर सुरक्षा कवच कार्यक्रम जारी है। सीएम ने पहले ही कहा था कि दुआरे सरकार के कैंप जैसे चलते आये हैं वैसे ही चलेंगे। नवान्न सूत्रों के मुताबिक मार्च से ही दुआरे सरकार एक बार फिर चालू होने जा रहा है।
दुआरे सरकार को केंद्र से मिल चुका है अवॉर्ड
सीएम की महत्वकांक्षी योजना दुआरे सरकार को केंद्र सरकार से भी अवार्ड मिल चुका है। सूत्रों के मुताबिक दुआरे सरकार के पांचवे फेज तक करीब 6.6 करोड़ लोगों तक सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल चुका है।
‘दीदीर सुरक्षा कवच’ कार्यक्रम में नेताओं के सामने आ रही है कई शिकायतें
पार्टी द्वारा शुरू किये गये ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ कार्यक्रम जारी है। लोगों तक पहुंच रहे सांसद – विधायकों के समझ लोगों की कई शिकायतें आ रही है। कई जगहों पर प्रदर्शन भी हुए। हालांकि पार्टी का मानना ​​है कि यह प्रदर्शन नहीं बल्कि लोग अपनी समस्याएं सामने ला रहे हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर शिकायतें सरकारी सेवाओं से जुड़ी हैं। ऐसे में सूत्र बताते हैं कि दुआरे सरकार कार्यक्रम जल्द से जल्द शुरू हो सकता है। मार्च से ही यह कार्यक्रम शुरू हो सकता है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Kolkata Mobile Snatched : बीच सड़क से युवती के हाथ से छीन ले गये मोबाइल, उसके बाद…

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : इकबालपुर थानांतर्गत डायमंड हार्बर रोड पर युवती से मोबाइल फोन छीनने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आगे पढ़ें »

खुद से शादी करने वाली महिला ने कुछ इस तरीके से मनायी अपनी First Wedding Anniversary !

वडोदरा : गुजरात के वडोदरा शहर की रहने वाली क्षमा बिंदु ने एक साल पहले तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने खुद से शादी की थी। आगे पढ़ें »

ऊपर