मिड डे मील की जांच के लिए केंद्रीय टीम पहुंची बंगाल

आज से शुरू करेगी जिलों का दौरा हाइट-वेट अनुपात की भी करेगी जांच

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्य में मिड डे मील को लेकर लग रहे कई आरोपों के बीच रविवार की शाम मिड डे मील की जांच के लिए केंद्रीय टीम पश्चिम बंगाल पहुंच गयी। आज यानी सोमवार से 6 फरवरी तक यह टीम राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर मिड डे मील की जांच करेगी। बताया जा रहा है कि यह टीम पीएम पोषण योजना के तहत आने वाले स्टूडेंट्स के हाइट-वेट अनुपात की भी रैंडम जांच कर सकती है। यहां उल्लेखनीय है कि स्टूडेंट्स को मिड डे मील सही तरीके से मिल रहा है या नहीं, इसका पता लगाने के कई उपाय होते हैं जिनमें एक तरीका हाइट-वेट अनुपात की जांच करना भी है। 14 सदस्यीय इस टीम में अधिकारियों के साथ ही पोषण विशेषज्ञ भी शामिल हैं जो बच्चों के भोजन में पोषक तत्वों की जांच करेंगे। मिड डे मील के लिए पकाये गये भोजन के पोषण की जांच भी टीम द्वारा की जायेगी। टीम द्वारा इस योजना को लागू करने में वित्तीय मामलों का आंकलन भी किया जायेगा। इसमें किचन की स्थिति, कुकिंग सिस्टम की निगरानी में टीचरों की भूमिका, भोजन बनाने वालों को भुगतान की प्रणाली समेत अन्य चीजों की जांच शामिल है। स्कूलों को तैयार रहने का निर्देश केंद्रीय टीम के दौरे को देखते हुए राज्य के सभी स्कूलों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। इस बारे में शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘राज्य सरकार ने सभी जिलों के स्कूलों में निर्देश दिया है कि मिड डे मील की तैयारी सही ढंग से करें और केंद्रीय टीम जब आये तो उस समय बच्चे मौजूद रहे, इसकी भी व्यवस्था करें।’यहां उल्लेखनीय है कि विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी मिड डे मील में गड़बड़ी का आरोप पिछले कुछ समय से लगाते आ रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने केंद्रीय ​​शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र भेजकर केंद्रीय टीम भेजने की मांग भी की थी। वही हाल में उन्होंने आरोप लगाया कि मिड डे मील के फंड के रुपये का इस्तेमाल राज्य सरकार दूसरे कार्यों में कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

न्यू शो अलर्ट : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जारी किया अपने हाई-ऑक्टेन आगामी ड्रामा – ‘दबंगी – मुलगी आई रे आई’ का प्रोमो

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपनी ताजातरीन फिक्शन पेशकश, दबंगी - मुलगी आई रे आई में दर्शकों को साहसी और निडर आर्या से मिलाने के आगे पढ़ें »

ऊपर