गाड़ी टच होने पर ई-रिक्शा वाले को महिला ने 90 सेकंड में जड़े 17 थप्पड़

नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला ने ई-रिक्शा चालक की सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई कर डाली, क्योंकि उसका रिक्शा महिला की कार से टच हो गया था। गुस्साई महिला ने ई-रिक्शा चालक को रोका, फिर कमीज पकड़कर उसे कार के पास लाई और फिर ताबड़तोड़ चांटे मारती रही। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि महिला ने 90 सेकंड के अंदर ई-रिक्शा चालक को सरेआम 17 बार थप्पड़ मारे। वहां कई लोग मौजूद थे। लेकिन किसी ने भी महिला को रोकने की कोशिश नहीं की। इस दौरान ई-रिक्शा चालक महिला से कुछ भी नहीं बोलता। बस उससे पिटता रहता है। इतना ही नहीं, पीड़ित से महिला ने पैसे और मोबाइल भी छीन लिया। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक को इस तरह थपप्पड़ मारने वाली महिला बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य है। वहीं, कुछ लोग इसका वीडियो बनाते दिखे। यहीं मौजूद किसी शख्स ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो कि अब वायरल हो चुका है। सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है।

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

‘भारत की पहली महिला पहलवान’ हमीदा बानो को गूगल ने खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि….

नयी दिल्ली : सर्च इंजन गूगल ने शनिवार को अपने होमपेज पर रंगीन डूडल के माध्यम से ‘भारत की पहली महिला पहलवान’ के रुप में आगे पढ़ें »

ऊपर