बालकनी में रातरानी के साथ लगाएं ये 4 पौधे, महक उठेगा घर-आंगन

कोलकाता : हम सभी अपने घरों को सजाने के लिए अपनी सारी ताकत लगा देते हैं। आजकल बाजारों में घर को सजाने के लिए न जाने कितनी तरह के डेकोरेटिव आइटम्स मिलते हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं लेकिन जो बात असली और ताजे फूलों की सजावट में है और आर्टिफिशियल आइटम्स में नहीं होती है। आजकल घरों को महकाने के लिए अधिकतर लोग रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल कर रहें हैं, जो बाजारों में महंगे दामों में उपलब्ध है। अगर आप भी अपने घर को अंदर और बाहर से महकाना चाहते हैं तो आर्टिफिशियल फ्रेशनर्स के बजाय रियल फूलों के पौधों को तैयार कर लें। जिनसे घर आंगन महक उठेगा। घर के आंगन या बालकनी में लगे फूलों की महक पूरे घर में एक सकारात्मक माहौल बनाने में सहायक होती है और ये फूल देखने में भी खूबसूरत और अट्रैक्टिव लगते हैं। आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ खुशबूदार फूलों के बारे में…
रातरानी : रातरानी के पौधे को चांदनी भी कहा जाता है, क्योंकि इसके फूल रात में चांद की रोशनी में खिलते हैं और बहुत दूर तक महकते हैं। रातरानी के पौधे पर सफेद रंग के छोटे-छोटे खूबसूरत फूल लगते हैं, जो आपकी बालकनी को एक शानदार लुक दे सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार भी रातरानी का पौधा घर में लगाने के कई फायदे हैं।
पैसीफ्लोरा : पैसीफ्लोरा के पौधे पर छोटे-छोटे लैवंडर कलर के फूल खिलते हैं जो दिखने में एकदम आर्टिफिशियल फूलों की तरह डेकोरेटिव और बेहद खूबसूरत लगते हैं। इस पौधे की खासियत इससे आने वाली मनमोहक खुशबू है जो पूरे घर को भीनी भीनी महक से सजाती है।
लैवेंडर : लैवेंडर के फूलों का पौधा अपनी अनोखी और शानदार महक के लिए ही जाना जाता है। ये पौधा घर में अच्छी खुशबू फैलाने के साथ देखने में भी बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव लगता है। लैवेंडर के पौधे को बालकनी के साथ-साथ हॉल में भी सजा सकते हैं।
गंधराज : गंधराज पौधे के नाम से ही पता चलता है कि यह अपनी गंध यानी खुशबू के नाम से ही मशहूर है। घर में गंधराज के फूल लगाने के बड़े फायदे हैं क्योंकि ये एक बारहमासी पौधा है जो भी नही मुरझाता है और इस पर बारह महीने खूबसूरत फूल खिलते हैं।

Visited 141 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Ind W Vs Ban W: भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को हराया, 5-0 से किया क्लीनस्वीप

सिलहट : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 5वें और आखिरी टी-20 मैच में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को 21 रन से हराते हुए सीरीज को 5-0 आगे पढ़ें »

ऊपर