Kolkata Airport : Emergency Situation में कैसे और क्या किया जाए ! | Sanmarg

Kolkata Airport : Emergency Situation में कैसे और क्या किया जाए !

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : एनएससीबीआई एयरपोर्ट, कोलकाता के अधिकारियों व एयरलाइंस कर्मियों समेत सभी एजेंसियों के कर्मियों के लिए इमरजेंसी की स्थितियों में कैसे काम किया जाए, इस पर एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। एयरपोर्ट पर यदि कभी रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु (सीबीआरएन) की स्थिति बन जाए तो इसमें कैसे काम करना है, इस पर इस बैठक में सभी को ट्रेनिंग दी गयी। एनडीएमए (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) के सहयोग से एयरपोर्ट अधिकारियों को इस बारे में जागरुक किया गया। विभिन्न आपात स्थितियों से निपटने में अधिक प्रभावी तरीके से मदद करने के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी गयी। इस प्रशिक्षण शिविर में एसडीएमए, एनडीआरएफ, डीडीएमए, पुलिस, स्थानीय प्रशासन और एयरपोर्ट के अधिकारी मौजूद थे। एएआई ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को लागू करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और भारतीय परमाणु चिकित्सा और संबद्ध विज्ञान (आईएनएमएएस) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस मौके पर कोलकाता एयरपोर्ट डायरेक्टर सी पट्टाभि, एनडीएमए के मुख्य सलाहकार एस के घोष, सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट एल के हाओकिप कमांडेंट द्वितीय बटालियन एनडीआरएफ कोलकाता गुरमिंदर सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौ​जूद थे।

देखें तस्वीरें

 

Visited 179 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर