एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति में झूलन शामिल | Sanmarg

एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति में झूलन शामिल

लंदन : भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और इंग्लैंड की हीथर नाइट और इयोन मोर्गन एमसीसी (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) विश्व क्रिकेट समिति (डब्ल्यूसीसी) की लार्ड्स में होने वाली बैठक से पहले समिति से जुड़ गए हैं। क्लब ने सोमवार को यह जानकारी दी। बता दें कि डब्ल्यूसीसी एक स्वतंत्र समिति है जिसमें दुनिया भर के मौजूदा और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, अंपायर और अधिकारी शामिल हैं। एमसीसी क्रिकेट के नियम बनाती है और समय-समय पर इसमें बदलाव भी करती है। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब साल 1787 में अस्तित्व में आया था। इसका हेडक्वार्टर इंग्लैंड का लॉर्ड्स मैदान में है। आईसीसी के आने से पहले एमसीसी के नियमों पर ही क्रिकेट खेला जाता था। आईसीसी आज भी एमसीसी के नियमों पर ही चलता है।

एमसीसी ने डब्ल्यूसीसी की स्थापना 2006 में की थी। इसमें दुनिया भर के वर्तमान और पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और अंपायर शामिल हैं। खेल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए साल में दो बार बैठक करते हुए एमसीसी और डब्ल्यूसीसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कमेटी के लिए काम करते हैं। महिला क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल झूलन ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।

अप्रैल में एमसीसी का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया था : झूलन को इस साल अप्रैल में एमसीसी का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया था। झूलन के अलावा पूर्व भारतीय महिला कप्तान मिताली राज का भी नाम शामिल था। एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति के अध्यक्ष माइक गेटिंग ने विज्ञप्ति में कहा, ‘हम झूलन, हीथर और इयोन का विश्व क्रिकेट समिति में स्वागत करके रोमांचित हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ये वे तीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शीर्ष स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया और एलीट स्तर का क्रिकेट कैसे काम करता है, इस संबंध में इनकी जानकारी समिति के लिए फायदे की स्थिति होगी।’

गेटिंग ने कहा, ‘यह भी महत्वपूर्ण है कि हाल के वर्षों में महिला क्रिकेट की प्रगति के साथ समिति में भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है। झूलन और हीथर क्लेयर कोनोर और सूजी बेट्स के साथ जुड़ेंगी।’ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे एशेज टेस्ट से पहले डब्ल्यूसीसी की सोमवार और मंगलवार को लार्ड्स में बैठक होगी।

Visited 171 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर