बिक्रम दास गुप्ता फाउंडेशन ने जन्मजात हृदय विकार से पीड़ित 35 बच्चों की सर्जरी करायी | Sanmarg

बिक्रम दास गुप्ता फाउंडेशन ने जन्मजात हृदय विकार से पीड़ित 35 बच्चों की सर्जरी करायी

कोलकाता : बिक्रम दास गुप्ता फाउंडेशन ने हाल ही में जन्मजात हृदय विकार से पीड़ित 35 बच्चों की सर्जरी का समर्थन करने के लिए श्री सत्य साईं स्वास्थ्य और शिक्षा ट्रस्ट को दान दिया है। पहले 15 बच्चों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने के बाद फाउंडेशन ने एक बार फिर चैरिटेबल ट्रस्ट को समर्थन दिया है और ट्रस्ट मुंबई में स्थित है।
बिक्रम दास गुप्ता ने अपनी बात व्यक्त करते हुए कहा:
“मैं जन्मजात हृदय विकार से पीड़ित 20 बच्चों की सर्जरी के लिए सहायता प्रदान करने के लिए बिक्रम दासगुप्ता फाउंडेशन को दिए गए अवसर के लिए अपना आभार व्यक्त करता हूं। पहले 15 बच्चों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने के बाद इस बार बिक्रम दासगुप्ता फाउंडेशन ने फिर से काम किया है श्री सत्य साईं स्वास्थ्य और शिक्षा ट्रस्ट का समर्थन किया। इस बार फाउंडेशन ने छोटे बच्चों में सीएचडी की सर्जरी की सुविधा के लिए 26 लाख रुपये का दान दिया है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमने अतीत में जिन 35 छोटे बच्चों को इस स्वास्थ्य समस्या से उबरने में मदद की है हमारे 45.50 लाख रुपये के योगदान से कुछ वर्षों में, ये बच्चे बड़े होकर दुनिया के सफल व्यक्ति और जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। हम भविष्य में भी इस तरह की नेक पहल का हिस्सा बने रहने की इच्छा रखते हैं।”
सीएचडी बच्चों को बचाना सीएचडी या जन्मजात हृदय विकार के साथ पैदा हुए बच्चों के ऑपरेशन के लिए लाखों रुपये का वित्तपोषण करके उन्हें एक नया जीवन देना। यह पहली बार नहीं है। हम पिछले कई वर्षों से लगातार इसी तरह से लोगों और समाज का समर्थन करते आ रहे हैं।
 

Visited 77 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर