IPL 2024: RCB बनाम CSK मैच के दौरान बारिश की आशंका, ऐसे में कौन करेगा क्वालीफाई ? | Sanmarg

IPL 2024: RCB बनाम CSK मैच के दौरान बारिश की आशंका, ऐसे में कौन करेगा क्वालीफाई ?

नई दिल्ली: आज आईपीएल 2024 का 68वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए एक तरह से नॉकआउट मैच होने जा रहा है। इस मैच को जीतने वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। हालांकि आरसीबी की टीम को नेट रन रेट पर भी ध्यान देने की जरूरत होगी। हालांकि इस मैच के दौरान बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में दोनों टीमें किस तरह क्वालीफाई कर पाएगी। ये जानना जरूरी है। फिलहाल IPL प्लेऑफ के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे बचे हुए एक स्थान के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कांटे की टक्कर की पूरी उम्मीद है, लेकिन मैच वाले दिन यानी की आज बेंगलुरु बारिश होने की भी उम्मीद है।

कम ओवर के हुए मैच तो क्या होंगे RCB के समीकरण?

आईपीएल 2024 के लिए RCB को अगर प्लेऑफ में एंट्री मारनी हो तो उसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला जाने वाला मैच 18 रन या फिर 18.1 ओवर यानी कि 11 गेंद शेष रहते हुए जीतना होगा। वह अगर RCB ऐसा नहीं कर पाती है तो सीएसके नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि बेंगलुरु में बारिश के कारण अगर चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश की वजह से कुछ ओवर्स काटे जाते हैं तो RCB के लिए जीत के समीकरण क्या हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: West Bengal Weather: बंगाल के 10 जिलों में रविवार को बरसेंगे बादल, चक्रवात को लेकर आया अपडेट

दरअसल, बारिश की वजह से RCB vs CSK का मैच का ओवर काटे भी जाते हैं तब भी RCB के लिए जीत के समीकरण यहीं रहेंगे। उन्हें तब भी मैच 11 गेंद रहते या फिर 18 रन से जीतना होगा। वहीं अगर बेंगलुरु और चेन्नई का मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो फिर इसका फायदा CSK को हो जाएगा। मैच रद्द होने पर दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेंगे। सीएसके के अभी 14 पॉइंट्स हैं। ऐसे में उसे 1 पॉइंट मिलते ही 15 पॉइंट हो जाएंगे और वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। वहीं आरसीबी के पास फिलहाल 12 पॉइंट्स ही हैं।

Visited 112 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर