World Cup 2023: टॉस हारकर भारत की पहले बैटिंग, श्रीलंका टीम में एक बदलाव | Sanmarg

World Cup 2023: टॉस हारकर भारत की पहले बैटिंग, श्रीलंका टीम में एक बदलाव

मुंबई: भारत और श्रीलंका के बीच आज विश्वकप का 33वां मैच खेला जा रहा है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर होगी। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं श्रीलंकाई टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। भारत ने इस वर्ल्ड कप में अपने खेले गए सभी 6 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि श्रीलंका ने छह में से सिर्फ दो मैच जीते हैं।

श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जहां एक बदलाव किया। वहीं भारतीय टीम को लेकर रोहित शर्मा की सोच बिल्कुल भी नहीं बदली। मुंबई की पिच का मिजाज इसकी इजाजत दे रहा था कि एक स्पिनर और खिलाया जाए। इसके बावजूद रोहित शर्मा ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। उन्होंने टॉस के बाद कहा कि वो सेम प्लेइंग इलेवन के साथ ही इस मुकाबले में उतरेंगे।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका की प्लेइंग XI: पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, चारिथ असालंका, दुसान हेमंथा, एंजलो मैथ्यूज, दुष्मंता चामीरा, महेश तीक्षणा, कसुन रजीता, दिलशान मधुशंका

 

 

Visited 60 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर