नंदीग्राम में बवाल, BJP महिला कार्यकर्ता की मौत के बाद तनाव, केंद्रीय बलों की तैनाती | Sanmarg

नंदीग्राम में बवाल, BJP महिला कार्यकर्ता की मौत के बाद तनाव, केंद्रीय बलों की तैनाती

हुगली: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के नंदीग्राम में बवाल हो गया। दरअसल, BJP और TMC के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है, जिसमें BJP की एक महिला कार्यकर्ता रथीबाला आड़ी की मौत हो गई है। इसके अलावा BJP के 7 कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं। यह घटना 22 मई की देर रात नंदीग्राम के सोनचूरा की बताई जा रही है। BJP कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि TMC वालों ने उनपर धारदार हथियार से हमला किया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। स्थिति पर काबू पाने के लिए केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है।

हमले के विरोध में BJP समर्थकों का हंगामा

उपद्रवियों के हमले में एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत के बाद नंदीग्राम में BJP कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया। BJP कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर और पेड़ की शाखाएं फेंककर सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया> सुबह से ही बीजेपी समर्थक नंदीग्राम थाने के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे> इसके बाद एसडीपीओ ने प्रदर्शनकारियों को बुलाया और मेघनाथ पाल के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने SDPO से बात की। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि रेयापारा चौकी के प्रभारी अधिकारी को हटाया जाए, नंदीग्राम के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में मतदान के दिन केंद्रीय बल की तैनाती की जाए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें ऐसी किसी भी चुनाव संबंधी हिंसा के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

CAPF जवानों ने संभाला मोर्चा

मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय बल नंदीग्राम पहुंचे और लाठीचार्ज किया गया है। यहां के सोनाचुरा इलाके में एक दुकान में आग लगा दी गई। इसके अलावा कुछ और दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई है। TMC का आरोप है कि BJP समर्थकों ने TMC समर्थकों की दुकान में आग लगा दी है और कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की है।

‘ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही BJP’

नंदीग्राम मामले पर TMC लीडर सांतनु सेन ने कहा कि BJP आपस में ही लड़ाई कर रही है। इसका ही नतीजा हुआ कि नंदीग्राम में एक महिला को मार दिया गया और उसके बाद आरोप टीएमसी पर लगा रहे हैं। बीजेपी को पता है कि लोकसभा चुनाव में बंगाल हार रहे हैं, इसलिए बीजेपी वाले ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

नंदीग्राम जाएंगे शुभेंदु अधिकारी

नंदीग्राम हत्याकांड के संबंध में सोशल मीडिया पोस्ट में शुभेंदु अधिकारी ने इशारों में कहा कि यह TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के भड़काऊ भाषण के कारण हुआ है। अभिषेक बनर्जी ने कल नंदीग्राम में एक जनसभा को संबोधित किया था। हालांकि अधिकारी ने सीधे तौर पर अभिषेक का नाम नहीं लिया।

यह भी पढ़ें: बचपन के दोस्त..ट्रॉली बैग में शव, कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद के मर्डर पर खुलासा 

2007: नंदीग्राम में हुई थी 14 लोगों की मौत

नंदीग्राम में 14 मार्च 2007 को पुलिस की गोली से 14 स्थानीय लोगों की मौत हुई थी। नंदीग्राम में उस दौरान वाममोर्चा सरकार ने स्पेशल इकनॉमिक जोन के तहत जमीन अधिग्रहण शुरू किया था। इसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे। इस विरोध में ममता बनर्जी की अग्रणी भूमिका थी। हालात यहां तक पहुंच गए कि पुलिस ने गोली चला दी। आरोप के मुताबिक पुलिस के साथ-साथ वाम मोर्चा के कई लोग भी शामिल थे। इस घटना का सीधा सीधा राजनीतिक फायदा ममता को मिला, जिसने ममता को सत्ता के एक कदम करीब ला दिया।

 

Visited 111 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर