Single Use Plastic के खिलाफ अब कोलकाता में … | Sanmarg

Single Use Plastic के खिलाफ अब कोलकाता में …

कोलकाता : सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर कोलकाता नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेगा। इसके लिये सभी वार्डों के पार्षदों को भी निर्देश दिया जा चुका है। उन्हें कहा गया है कि अपने इलाके में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के बारे में जागरूक करें। पर्यावरण विभाग के एमएमआईसी स्वपन समाद्दार ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर पहले लोगों को जागरूक किया जायेगा, अगर इसके बाद भी लोग नहीं माने तो जुर्माना लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह जुर्माना फिलहाल 500 रुपये है, लेकिन लोगों में सुधार नहीं हुआ तो जुर्माना की रकम को ​निगम की ओर से बढ़ाया भी जा सकता है।

केंद्र सरकार को लेना होगा बड़ा फैसला

प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्र सरकार को राज्य सरकारों के साथ मिलकर बड़ा फैसला लेना होगा, क्योंकि अगर हम राज्य में प्लास्टिक रोकने में सफल हो जाते हैं तो भी बाहर से आने वाले लोगों और समान में यूज होने वाले प्लास्टिक के उपयोग को नहीं रोक पायेंगे, इसलिए केंद्र सरकार को इसे लेकर बड़ा फैसला लेने की जरूरत है।

क्या कहना है दुकानदारों का

कई दुकानदारों का कहना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर कोई खुलकर विरोध तो नहीं कर रहा है। सरकार ने कदम तो ठीक उठाया है, लेकिन अगर सरकार छोटे-छोटे दुकानदारों व रेहड़ी वालों पर कार्रवाई के बजाय बनाने वाली कंपनियों पर कार्रवाई करे तो अच्छा रहेगा। इस कार्रवाई से न पाॅलिथिन बनेगी और न बिकेगी।

समस्या बनता जा रहा है प्लास्टिक, बढ़ा रहा है डेंगू का खतरा

एमएमआईसी स्वपन समाद्दार ने कहा कि प्लास्टिक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। सबसे बड़ी समस्या इसके इस्तेमाल के बाद इसे नष्ट करने की होती है। यह सफाई व्यवस्था में भी बड़ी परेशानी का कारण बन रहा है। हर नाले, नाली से लेकर ड्रेन तक प्लास्टिक पाॅलिथिन से अटे पड़े हैं, जिससे निकासी व्यवस्था प्रभावित हो रही है और इस कारण नालों में जमे पानी से डेंगू का खतरा भी बढ़ रहा है, इसलिए इसे लेकर निगम के पर्यावरण विभाग की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Visited 307 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर