Good News : अब महानगर के अस्पतालों में भी तैयार होंगे ब्रेस्ट फीडिंग रूम | Sanmarg

Good News : अब महानगर के अस्पतालों में भी तैयार होंगे ब्रेस्ट फीडिंग रूम

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सार्वजनिक स्थानों पर बच्चे को स्तनपान कराने का विचार ही प्रत्येक मां को असहज बना देता है। स्तनपान कराना एक जरूरी कार्य होता है। जब यह कार्य सार्वजनिक स्थानों पर किया जाता है तो कुछ अवांछित तत्वों की निगाह महिलाओं को घूरने लग जाती है। ऐसी स्थिति में माताएं या तो पूरी तरह शरीर ढंककर बच्चे को दूध पिलाती हैं या फिर उन्हें सार्वजनिक स्थान से अलग किसी एकांत स्थान पर जाकर स्तनपान कराना पड़ता है। महिलाओं की इन्हीं दिक्कतों के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम अब शहर के सभी अस्पतालों में ब्रेस्ट फीडिंग रूम बनाएगी। इस योजना को लेकर केएमसी और कलकता मेडिकल कॉलेज के बीच प्रारंभिक दौर की बैठक की जा चुकी है। इसके साथ ही केएमसी आर जी कर अस्पताल, एमआर बांगुड़ अस्पताल और लेडी डफरिन हॉस्पिटल से भी अस्पताल परिसर में ब्रेस्ट फीडिंग रूम तैयार किए जाने को लेकर चर्चा कर रही है। मेयर परिषद सदस्य स्वप्न समद्दार ने बताया कि दुर्गापूजा से पहले ब्रेस्ट फीड़िंग रूम का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पथ-खानिका के नाम से शुरू की गई यह योजना के तहत महानगर के सभी 144 वार्डों के सार्वजनिक स्थलों पर ब्रेस्ट फीडिंग रूम तैयार किए जाने की योजना है। इस संबंध में सभी पार्षदों को उनके वार्ड में उपयुक्त स्थान को चिन्हित किए जाने के लिए पत्र भेजा गया है। इसके साथ ही केएमसी महिला की सहायता के लिए शहर के सभी प्रमूख मार्गों पर सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्थापित किए जाने पर भी विचार कर रही है। केएमसी सूत्रों के अनुसार अस्पतालों के अतिरिक्त महानगर के करीब 11 वार्डों में ब्रेस्ट फीड़िंग रूम तैयार किए जाएंगे। इनमें वार्ड नंबर 30 अंतर्गत उमेश चंद्र बनर्जी रोड, वार्ड नंबर 32 अंतर्गत कैनाल सर्कुलर रोड, वार्ड नंबर 21 अंतर्गत नीमतला घाट स्ट्रीट, वार्ड नंबर 24 अंतर्गत टैगोर कौशल स्ट्रीट शामिल है। स्वप्न समद्दर ने बताया कि ब्रेस्ट फीडिंग रूम के चार डिजाइन तैयार किए गए हैं। प्रत्येक अलग आकार हैं। जिस वार्ड में जितनी जगह मिलेगी, उसी के अनुरूप ब्रेस्ट फीडिंग रूम तैयार किए जाएंगे।

Visited 60 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर