Cyber Crime : न्यूटाउन में फिर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ | Sanmarg

Cyber Crime : न्यूटाउन में फिर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : न्यूटाउन के एस्ट्रा टावर में फिर से फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ विधाननगर साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने किया। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्तों के नाम सौम्यजीत बेताल, आदित्य शर्मा, अर्पित राय, निखिल चौहान, शुभम दास, रंजीत मंडल, शोभिक चक्रवर्ती, अमन मिश्र, मोहम्मद राजा एवं सोमनाथ सिंह हैं। पुलिस ने मौके से 19 कंप्यूटर, तीन हार्ड डिस्क सहित कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोप है कि इंडिया वेब सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी कॉल सेंटर खोल कर वहां से वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के माध्यम से स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आयरलैंड एवं जर्मनी के लोगों को खुद को नामी कंपनी का कर्मचारी बताकर टेक सपोर्ट के लिए कॉल किया जाता था। इसके साथ ही विदेशी लोगों से मोटी रकम लेकर उसे किसी तरह का टेक सपोर्ट नहीं दिया जाता था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह कॉल सेंटर पिछले कई महीनों से वहां पर चलाया जा रहा था। इन लोगों के साथ जुड़े और लोगों की पुलिस जांच कर रही है।

Visited 181 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर