Esplanade Bus Stand … तो अब धर्मतल्ला बस स्टैंड | Sanmarg

Esplanade Bus Stand … तो अब धर्मतल्ला बस स्टैंड

धर्मतल्ला बस टर्मिनस : कोर्ट में परिवहन विभाग ने जमा की रिपोर्ट
कोर्ट ने सभी पार्टियों से किया जवाब तलब
अगली सुनवाई होगी 6 अक्टूबर को
 
कोलकाता : धर्मतल्ला बस टर्मिनस को हटाये जाने के मुद्दे पर शुक्रवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में सुनवाई हुई जहां परिवहन विभाग की ओर से काेर्ट में रिपोर्ट जमा की गयी है। वहीं इस संबंध में कोर्ट की ओर से सभी पार्टियों से जवाब तलब किया गया है। इस मामले की अगली सुनवाई आगामी 6 अक्टूबर को होगी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान ज​स्टिस की ओर से कहा गया कि किसी भी पहले स्तर के देश में 10 तल्ले पर बस स्टैंड है। यहां ऐसा नहीं होने का क्या है। पर्यावरणविद सुभाष दत्ता की ओर से इस मामले में दायर एफिडेविट में कहा गया कि नीरी, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिलकर एनवायरमेंटल इम्पैक्ट असेसमेंट, एनवायरमेंटल मैनेजमेंट प्लान अथवा एनवायरमेंटल क्लीयरेंस किया जाये। चूंकि कोलकाता मैदान शहर का लंग्स है, ऐसे में यहां के पर्यावरण का ध्यान रखना काफी अहम है।
बस टर्मिनस के रिलोकेशन को लेकर जमा दी गयी रिपोर्ट
हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद संबंधित पार्टियों के साथ मिलकर गत 5 व 29 अगस्त को ज्वाइंट इंस्पेक्शन कर इसकी रिपोर्ट हाई कोर्ट में जमा की गयी। राज्य की ओर से बस स्टैंड की समस्या के समाधान के लिये सामयिक व दीर्घ मियादी परियोजना रिपोर्ट अदालत में जमा की गयी है जहां कोलकाता व हावड़ा के खाली स्थानों को चिह्नित कर लगभग 500 बसों के रखने की व्यवस्था की गयी है। तब तक स्थायी मल्टी मॉडल पार्किंग का काम आगे बढ़ाया जायेगा।
सांतरागाछी में पार्क हाे सकती हैं 100 दूरगामी बसें
जमा की गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि सांतरागाछी में 100 दूरगामी बसों के पार्किंग की व्यवस्था हो सकती है। वहीं इंटाली मार्केट के पास एजेसी बोस रोड पर 40 दूरगामी बसें पार्क हो सकती हैं। साइट इंस्पेक्शन के बाद एचआरबीसी के सेक्रेटरी द्वारा एक ड्राइंग जमा की गयी जिसमें केएमआरसीएल भवन के पास 5250 स्क्वायर मीटर का इलाका दर्शाया गया है। यहां 60 दूरगामी बसें पार्क हो सकती हैं।
दोबारा साइट इंसपेक्शन में मिले कई स्थान
गत 29 अगस्त काे एचआरबीसी के साथ दोबार साइट इंसपेक्शन किया गया जहां हावड़ा के फोरशोर रोड में 5.1 एकड़ जमीन मिली। यहां 200 दूरगामी बसों की पार्किंग की जा सकती है। इसी तरह हावड़ा के ड्यूक रोड में डब्ल्यूबीएसटीसी के डिपो में 4.5 एकड़ जगह है जहां लगभग 150 दूरगामी बसें पार्क हो सकती हैं। हालांकि यहां अनाधिकृत दुकानों और मालवाही वाहनों की अवैध पार्किंग है जिसे खाली नहीं किये जाने तक जगह मिलने की संभावना नहीं है। वहीं ड्यूक रोड के डब्ल्यूबीएसटीसी डिपो के द​क्षिणी छोर पर 1.5 एकड़ जमीन पर 40 दूरगामी बसें पार्क हो सकती हैं।
वकीलों के लिये पार्किंग की जगह
हाई कोर्ट के वकीलों के लिये पार्किंग हेतु कहां जगह हो सकती है, इसके लिये कोर्ट ने जगह तलाशने का निर्देश दिया था। डॉ. सुभाष दत्ता की ओर से दायर एफिडेविट में बताया गया कि मिलेनियम पार्क में वकीलाें की गाड़ी पार्क की जा सकती है। यह जगह काेर्ट के पास है और यहां 100-150 गाड़ियों की पार्किंग हो सकती है।

Visited 182 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर