Durga Puja 2023 : इस बार दुर्गा पूजा को और खास बनाएगी कोलकाता की …

शेयर करे

इस बार ए.सी ट्राम और वेसल से भी घुमायी जायेगी दुर्गा पूजा
परिवहन विभाग ने लांच किया दुर्गा पूजा परिक्रमा 2023 का बुकलेट लांच
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इस बार ए.सी. ट्राम और वेसल से भी दुर्गा पूजा घुमायी जायेगी। शुक्रवार को मैदान टेंट में राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती ने दुर्गा पूजा परिक्रमा 2023 का बुकलेट लांच किया। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि इस बार प्री-पूजा पैकेज टूर भी चालू किया जायेगा। महालया के 4-5 दिन पहले दूर-दराज से आने वाले लोगों काे दुर्गा पूजा घुमायी जायेगी। इसके तहत महानगर की 24 बड़ी दुर्गा पूजा शामिल की गयी है। इसके अलावा पिछली बार की तरह इस बार भी रात भर बस सेवा चालू रहेगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि वेसल से इस बार उत्तर कोलकाता की दुर्गा पूजा घुमायी जायेगी। परिवहन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. सौमित्र मोहन ने बताया कि ब्रिटिश काउंसिल, यूनेस्को के साथ मिलकर 12 से 15 अक्टूबर तक एक सर्विस चलायी जायेगी जिसके तहत फॉरेनर्स को दुर्गा पूजा दिखायी जायेगी। इस महीने के अंत से शॉपिंग स्पेशल बस चलायी जायेगी। डब्ल्यूबीटीसी के एमडी राजनवीर सिंह कपूर ने बाताया कि दुर्गा पूजा में ए.सी. ट्राम गरियाहाट से श्यामबाजार जायेगी। यहां ट्राम पार्क होगी और उत्तर कोलकाता के काशी बोस लेन, हातीबागान सार्वजनीन, नलिनी सरकार स्ट्रीट पूजा पण्डालों में घूमने के बाद वापस ट्राम गरियाहाट जायेगी। यहां एकडालिया व सिंघी पार्क पूजा पण्डालों में लोग घूम सकेंगे। हालांकि इस बार बसों, ट्राम व वेसल से पूजा घूमने वाले लोगों काे आईडी कार्ड साथ रखना होगा।
बोनेदी बाड़ी से लेकर राजबाड़ी तक की दुर्गा पूजा घूम सकेंगे लोग
बोनेदी बाड़ी से लेकर राजबाड़ी तक की दुर्गा पूजा परिवहन विभाग की एसी व लग्जरी बसों में लोग घूम सकेंगे। सप्तमी से लेकर नवमी तक लोगों को पूजा पण्डालों में घुमाया जायेगा। वहीं जलपथ यानी वेसल से अहिरीटोला, शोभाबाजार राजबाड़ी, कुम्हारटोली पार्क व सार्वजनीन जगत मुखर्जी पार्क के पूजा पण्डालों में लोगों को घुमाया जायेगा।
कोलकाता की परिक्रमा के लिये कई रूटों से निकलेंगी बसें
कोलकाता की परिक्रमा के लिये कई रूटों से बसें निकलेंगी। हावड़ा स्टेशन से सटे सीटीसी टर्मिनस, टॉलीगंज ट्राम डिपो, बारासात कॉलोनी मोड़, मध्यमग्राम चौमाथा, डनलप मोड़ से बसें निकलेंगी। इन बसों से एकडालिया, सिंघी पार्क, बादामतला आषाढ़ संघ, मुदियाली, शिव मंदिर, कॉलेज स्क्वायर, बागबाजार सार्वजनीन, बागबाजार पल्ली जैसे पूजा पण्डालों में घुमाया जायेगा। कोलकाता परिक्रमा के लिये बारासात से ए.सी. बस भी निकलेगी।
ग्रामीण बंगाल का भी होगा दर्शन
शहर से दूर गांवों में जाना हो तो उसके लिये भी परिवहन विभाग द्वारा बस सेवा दुर्गा पूजा में दी जायेगी। कोलकाता से 75 कि.मी. दूर बशीरहाट संलग्न दाे संपन्न गांवों में बोनेदी बाड़ी की पूजा लोग घूम सकेंगे।
19 तारीख से बुकिंग होगी चालू
आगामी 19 तारीख से बुकिंग चालू हो जायेगी। www.wbtconline.in से बुकिंग की जा सकेगी। इसके अलावा एप्लानेड ट्राम व बस टर्मिनस, हावड़ा बस टर्मिनस, जादवपुर 8 बी, गरिया 6 नं. बस टर्मिनस, बेहला 14 नं. बस टर्मिनस, टॉलीगंज ट्राम डिपो, मिलेनियम पार्क संलग्न वेसल बुकिंग काउंटर, बारासात कॉलोनी मोड़, श्यामबाजार ट्राम डिपो, गणेश चंद्र एवेन्यू व आर. एन. मुखर्जी रोड स्थित परिवहन भवन से बुकिंग की जा सकेगी।

Visited 4,748 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर