Darjeeling News: गर्मियों में दार्जिलिंग जाने का बना रहे हैं प्लान, तो ये खबर है आपके लिए | Sanmarg

Darjeeling News: गर्मियों में दार्जिलिंग जाने का बना रहे हैं प्लान, तो ये खबर है आपके लिए

कोलकाता: दार्जिलिंग जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। पर्यटकों की मांग को ध्यान में रखते हुए DHR (दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे) ने आज से 30 जून 2024 तक पर्यटकों के लिए दो और जॉयराइड सेवाएं शुरू की हैं।

दार्जिलिंग कंचनजंगा, चाय बागानों और टॉयट्रेन के दृश्यों के साथ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। यह टॉयट्रेन सड़क के एक तरफ चलती है, जिसकी सवारी का पर्यटक आनंद उठाते हैं। DHR हर साल पर्यटन सीजन के दौरान वहां जॉय राइड सेवा बढ़ाता है। इस बार भी उन्होंने पर्यटकों के लिए शनिवार 18 मई 2024 से 30 मई 2024 तक दो अतिरिक्त जॉय राइड सेवाएं शुरू की हैं।

बता दें कि दार्जिलिंग में पिछले 15 दिनों में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है, जिसके लिए वे सभी को जॉय राइड नहीं दे सकते। इस कारण DHR ने आज से यह काम शुरू कर दिया है। मंगलवार तक DHR के पास 4 स्ट्रीम इंजन और 4 डीजल इंजन पर चलने वाली 8 जॉय राइड्स थीं और आज से यह बढ़कर 10 जॉय राइड्स हो गई हैं जो कि एक ही ट्रैक पर चलेंगी। और ये दोनों डीजल इंजन होंगे। किराया समान है, डीजल 1000/- रुपये प्रति व्यक्ति और स्ट्रीम 1500/- रुपये प्रति व्यक्ति है।

यह भी पढ़ें: विमान का एसी खराब, उड़ान में बैठे यात्री हुए पसीने से तर-बतर

जॉय राइड्स से कितनी होती है कमाई ?

पिछले साल DHR ने लगभग 17 करोड़ का उच्चतम राजस्व प्राप्त किया था जो डीएचआर का सबसे अधिक राजस्व था। दार्जिलिंग घूमने आने वाले 70 प्रतिशत पर्यटक टॉय ट्रेन की सवारी करते हैं। कुछ पर्यटक NJP से दार्जिलिंग की यात्रा करते हैं और कुछ वापस लौटते समय। उनमें से कई लोग जॉय राइड लेते हैं जो दार्जिलिंग से झूम तक चलती है और बतासाई लूप पर 10 मिनट के लिए रुकती है और झूम तक पहुंचती है और फिर से दार्जिलिंग लौट आती है। DHR के निदेशक एके मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा ‘पर्यटकों की संख्या बढ़ने की वजह से हमने आज से दो और सेवाएं शुरू की हैं और अधिक मांग होने पर यह 30 जून तक जारी रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि चूंकि पिछले 15 दिनों में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है, जिसके लिए वे सभी को जॉय राइड नहीं दे सकते। इस कारण डीएचआर ने आज से यह काम शुरू कर दिया है।

Visited 186 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर