मुख्यमंत्री ने मारवाड़ी समाज से कहा : तृणमूल है आपके साथ | Sanmarg

मुख्यमंत्री ने मारवाड़ी समाज से कहा : तृणमूल है आपके साथ

हावड़ा : मारवाड़ी समाज के साथ शनिवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से हावड़ा के विवेक विहार में बैठक की गयी। इस बैठक में मौजूद राज्य के मंत्री तथा कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने मारवाड़ी समाज से कहा कि तृणमूल और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चौबीसों घंटे उनके साथ हैं। कोई भी काम होता है तो वे हमेशा आगे रहती हैं। फिरहाद हकीम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे आपसे फोन पर बात करना भी चाहती हैं। इसके बाद फिरहाद के फोन से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हमेशा मारवाड़ी समाज के साथ हैं तथा पूछा कि इसके बावजूद वोट विरोधी पार्टी में क्यों जाते हैं? उन्होंने आग्रह किया कि पार्टी की ओर से हमेशा काम किया जाता है। ऐसे में वोट वे तृणमूल को दें।इस बैठक में हावड़ा के तृणमूल उम्मीदवार प्रसून बनर्जी, अरूप राय, विधायक व तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक गुप्त, बाली के विधायक डॉ. राणा चटर्जी, हावड़ा उत्तर के विधायक गौतम चौधरी, विधायक नंदिता चौधरी समेत अन्य तृणमूल नेता उपस्थित थे। मंत्री अरूप राय ने कहा कि वे यहां के लोकल हैं। यहां की लोगों की जो भी समस्याएं होती हैं तो वे तुरंत उसके समाधान के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में यहां के लोगों से उम्मीद है कि वोट भी हमें ही मिलेगा। वहीं विवेक गुप्त ने कहा कि भाजपा के बंगाल से 18 सांसद बने और सभी को काम करने के लिए केन्द्र सरकार से बड़ी राशि मिली थी लेकिन किसी सांसद ने अपने इलाके में विकास का काम नहीं किया। वहीं मुख्यमंत्री को जैसे ही समस्या का पता चलता है तो वे अपने प्रतिनिधि को भेजकर उसका समाधान करवाती है। हावड़ा में भी भाजपा की ओर से कोई कार्य नहीं किये गये हैं। उन्होंने अपील की कि भाजपा को वोट देना अपना वोट बर्बाद करना है। इस दौरान माहेश्वरी समाज, जैन श्वेताम्बर तेरापंथी, अग्रवाल समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद थे। मंच का संचालन महेंद्र अग्रवाल ने किया। इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह, रतन चौधरी, नन्दू लखोटिया और जतन पारेख समेत अन्य लोग थे।

 

Visited 93 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर