कुंतल की चिट्ठी को लेकर सीबीआई ने प्रेसिडेंसी जेल के सुपर से की पूछताछ | Sanmarg

कुंतल की चिट्ठी को लेकर सीबीआई ने प्रेसिडेंसी जेल के सुपर से की पूछताछ

किसके दबाव में कुंतल ने लिखा था पत्र, सीबीआई का सवाल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सीबीआई की टीम एसएससी मामले में किसी को भी बख्शने के मूड में नहीं दिख रही है। कुंतल के विवादित पत्र को लेकर सीबीआई ने प्रेसिडेंसी जेल अधीक्षक को शुक्रवार को तलब किया। उनसे इस चिट्ठी को लेकर पूछताछ की गयी। निजाम पैलेस में अपने तय समय पर वे पहुंचे। सीबीआई अधिकारियों ने उनसे घंटों पूछताछ की। जांच अधिकारी पत्र को सार्वजनिक करने में कुंतल की भूमिका की जांच कर रहे हैं। निष्कासित तृणमूल नेता कुंतल घोष के खिलाफ ईडी, सीबीआई ने हाल ही में चार्जशीट दायर की थी। कुंतल घोष ने कोर्ट को चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि केन्द्र्रीय एजेंसियां उन पर अभिषेक बनर्जी का नाम लेने के लिए दबाव बना रही है। जेल के सुपर को बुलाकर सीबीआई ने इस बार में उनसे पूछा कि क्या कुंतल पर चिट्ठी लिखने के लिए कोई दबाव बनाया गया था। उसने निचली अदालत के जज को भी पत्र भेजा था।
ऐसे जेल के सुपर की भूमिका आयी थी जांच के घेरे में
निष्कासित युवा तृणमूल नेता कुंतल हाल ही में कई बार अदालत परिसर में खड़े हुए और दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों के जांच अधिकारी अभिषेक बनर्जी सहित तृणमूल के बड़े नेताओं का नाम लेने के लिए उन पर लगातार दबाव बना रहे हैं। कुंतल ने कोलकाता पुलिस और जज को लिखे अपने पत्र में यही दावा किया है। कुंतल ने प्रेसीडेंसी जेल के अधीक्षक के माध्यम से हेस्टिंग्स थाने में शिकायत करवायी थी। विवादास्पद पत्र को लेकर जेल अधीक्षक की भूमिका तब से जांचकर्ताओं की जांच के दायरे में आ गई है। नियमानुसार जेल में बंद व्यक्ति लिखित पत्र को जेल अधिकारियों के माध्यम से ही सार्वजनिक कर सकता है।

Visited 122 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर