आरजी कर अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी पर छापेमारी | Sanmarg

आरजी कर अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी पर छापेमारी

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरजी कर अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में बृहस्पतिवार को छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के करीबी लोगों के आवास और कार्यालयों पर तफ्तीश की गई। ईडी के अधिकारियों ने कोलकाता के ताला इलाके में चंदन लोहया के फ्लैट और कालिंदी स्थित उनके कार्यालय पर छापे मारे। इसके अतिरिक्त, उत्तर 24 परगना जिले के चिनार पार्क में घोष के पैतृक घर पर भी कार्रवाई की गई। ईडी के एक अधिकारी ने बताया, “हमारी टीम लोहया और उनकी पत्नी से पूछताछ कर रही है, क्योंकि घोष ने टेंडर देने में उनकी मदद की थी।” इसके साथ ही, ईडी की एक अन्य टीम आरजी कर अस्पताल को उपकरण की आपूर्ति करने वाले संस्थान के कार्यालय में भी दस्तावेजों की जांच कर रही है। सरकारी अस्पताल और इस संस्थान के बीच कुछ संदिग्ध लेन-देन की आशंका है। इस मामले की जांच में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भी शामिल है। सीबीआई ने पहले ही संदीप घोष और उनके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है।

Visited 493 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर