Madhyamik Examination को लेकर बड़ी खबर | Sanmarg

Madhyamik Examination को लेकर बड़ी खबर

माध्यमिक परीक्षा को लेकर जारी की गयी एसओपीस्टूडेंट्स की तलाशी नहीं ले सकती पुलिस

अभिभावकों के साथ ही मीडिया को भी रखनी होगी 100 मीटर की दूरी
कोलकाता : शनिवार को माध्यमिक परीक्षा को लेकर एसओपी जारी की गयी जिसमें कई अहम निर्देश दिये गये हैं। इसमें कहा गया है कि अभिभावकाें के साथ ही मीडिया को भी 100 मीटर की दूरी परीक्षा केंद्रों से रखनी होगी। पुलिस कर्मियों द्वारा स्टूडेंट्स की तलाशी लेने पर मनाही की गयी है। पुलिस की निगरानी में शिक्षकाें द्वारा यह देखा जायेगा कि परीक्षार्थी कोई प्रतिबंधित चीज लेकर अंदर ना जायें। यहां उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से माध्यमिक परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक और नकल के मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही कहा गया है कि सुबह 8.30 बजे से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में आना चालू कर देना होगा। किसी तरह के स्टडी मैटेरियल जैसे कि बुक, नोट्स, फाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, पेन ड्राइव, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, कार्ड बोर्ड, पानी का बाेतल, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, किंडल रीडर, ईयरफोन/बड्स, टैब, पेजर, हेल्थ बैंड, कैमरा, वॉलेट आदि के साथ परीक्षा केंद्र में जाने की मनाही होगी।परीक्षा केंद्रों में कम से कम 3 सीसीटीवी जरूरी हैं जाे एंट्रेंस/एग्जिट, एचओआई के रूम, स्ट्रांग रूम और मेन कॉरिडोर/बरामदे को कवर करता हो। सीसीटीवी के सामने पुलिस कर्मियों की तैनाती जरूरी है। एडिशनल वेन्यू सुपरवाइजरों द्वारा परीक्षा की लगातार निगरानी की जायेगी और बोर्ड को एलिग्जाम ऐप के माध्यम से परीक्षा का अपडेट देना जरूरी होगा। सील किये गये कॉनफिडेंशियल पैकेट्स सुबह 9.35 बजे परीक्षकों को दिया जायेगा जिसे सुबह 9.40 बजे खोलने के बाद 9.45 बजे तक परीक्षार्थियों में वितरित किया जायेगा। अगर कोई परीक्षार्थी सवा घण्टे बाद उत्तर पुस्तिका जमा करना चाहे तो उसका प्रश्नपत्र 1 बजे यानी परीक्षा पूरी होने तक परीक्षक द्वारा अपने पास रखा जायेगा। वहीं जिला प्रशासन को पुलिस एसकॉर्ट में प्रश्नपत्र पहुंचाने के लिये कहा गया है। साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती, लाउडस्पीकर पर बैन, सुबह 6 बजे से दाेपहर 2 बजे तक फोटोकॉपी सेंटर बंद रखना होगा। परिवहन व्यवस्था दुरुस्त रखने के अलावा सुचारु बिजली आपूर्ति, मेडिकल सहायता आदि सुनिश्चित करने को कहा गया है। परीक्षा के 7 दिनों पहले ही बोर्ड का कंट्रोल रूम चालू हो जायेगा और उसी प्रकार जिला के कंट्रोल रूम भी चालू हो जायेंगे।बंगीय शिक्षक व शिक्षा कर्मी समिति के महासचिव स्वपन मण्डल ने कहा कि हर साल इस तरह के निर्देश जारी होते हैं मगर हर बार ही परीक्षा में गड़बड़ी होती है। इस साल मीडिया को भी 100 मीटर दूर रखा गया है। ऐसा कर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला करने की कोशिश की जा रही है। ऐसा इसलिये किया गया है ताकि परीक्षा में गड़बड़ी की घटनाओं को सही ढंग से कवर ना किया जा सके।

 

Visited 83 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर