21 फरवरी नहीं अब इस दिन मिलेगा 100 दिन रोजगार योजना का पैसा | Sanmarg

21 फरवरी नहीं अब इस दिन मिलेगा 100 दिन रोजगार योजना का पैसा

कोलकाता : राज्य के 100 दिन रोजगार योजना के तहत वंचित लोगों के रुपये सीएम ममता बनर्जी ने खुद ही देने का ऐलान किया है। पहले यह कहा गया था कि यह 21 फरवरी तक 21 लाख लोगों को मिलेगा मगर अब इसमें बदलाव आया है। गुरुवार को विधानसभा में सीएम ने कहा कि 1 मार्च तक लोगों को पैसा मिल जायेगा, चूंकि पहले यह संख्या 21 लाख थी मगर बाद में हिसाब करके देखा गया है कि यह संख्या 24.50 लाख है। इस कारण ही 1 मार्च तक पैसे वंचितों को मिल जायेंगे। सीएम ने यह भी कहा कि अप्रैल तक आवास योजना के लिए केंद्र को समय दिया गया है अगर उस समय तक फंड नहीं आता है तो मई से राज्य सरकार खुद ही इसका भी इंतजाम कर लेगी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार लंबे समय से राज्य के बकाये की मांग कर रही है। कई बैठकें भी हुईं मगर कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है।

2 करोड़ 13 लाख महिलाओं को मिलेगा लक्ष्मी भंडार का लाभ : इस साल बंगाल में कितनी महिलाओं को सरकारी भत्ता मिलेगा, इसकी गणना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में बताया। इस साल भत्तों में बढ़ोतरी के अलावा लाभार्थियों में भी बढ़ोतरी हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्मी भंडार योजना की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 13 लाख हो गयी है। राज्य की लगभग 2 करोड़ महिलाओं ने इस योजना के लिए नामांकन कराया था। इस बार यह संख्या बढ़ी है।

विभिन्न दफ्तरों में 5 लाख नौकरियां, एमएसएमई क्लस्टर की संख्या बढ़ी : राज्य के विभिन्न दफ्तरों में भारी नियुक्तियां होने जा रही हैं। सीएम ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 5 लाख नौकरियां होंगी। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नौकरियां तो हाेंगी पर आपलोग गिध की तरह उसे दबोचने का काम ना करें। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि राज्य में एमएसएमई क्लस्टर की संख्या भी बढ़ी है। वाम जमाने में मात्र 49 थी जो कि अभी बढ़कर 602 हुई है

Visited 88 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर