Vande Bharat Express: एक घंटे तक ट्रेन से फंसे रहे यात्री, उसके बाद …

नई दिल्ली : वंदे भारत एक्सप्रेस में एक बार फिर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। बताया गया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। हालांकि, ट्रेन में आई गड़बड़ी के कारण ट्रेन के दरवाजे नहीं खुल पाए। इस वजह से एक घंटे तक ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी रही। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस अहमदाबाद से मुंबई जा रही थी। आज सुबह ट्रेन सूरत रेलवे स्टेशन पर सुबह 8:20 बजे पहुंची। इस दौरान दरवाजे का ऑटोमैटिक सिस्टम फेल हो गया और गेट खुल नहीं पाए। इस कारण ट्रेन में कई यात्री फंस गए। यात्री न ट्रेन से उतर पाए और न ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री उसमें बैठ पाए। करीब एक घंटे तक प्लेटफॉर्म पर ट्रेन खड़ी रही।

रेलवे कर्मचारियों ने खोला गेट

ट्रेन में आई गड़बड़ी की जानकारी तुरंत ही रेलवे कर्मचारियों को दी गई। रेलवे की टीम ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आई कमी को दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने गेट को मैन्युअल रूप से खोलने की कोशिश की। इसके बाद इंजीनियर्स की टीम ने कोच सी14 के दरवाजे को खोला, तब जाकर यात्री बाहर निकल पाए।

Visited 2 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

BJP-RSS के नेता थे निशाने पर, गिरफ्तार ISIS आतंकियों ने किया खुलासा

नई दिल्ली: ISIS के 4 आतंकियों जिन्हें गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था उनसे पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। चारों आतंकी आगे पढ़ें »

ऊपर