सियालदह-राजधानी एक्सप्रेस में यात्री ने की फायरिंग | Sanmarg

सियालदह-राजधानी एक्सप्रेस में यात्री ने की फायरिंग

धनबाद : झारखंड के धनबाद में सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में सीट को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने गोलीबारी कर दी। ट्रेन के एक कोच अटेंडेंट के साथ सीट को लेकर हुए विवाद के दौरान 41 वर्षीय एक व्यक्ति ने गोलीबारी की। रेलवे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद डिवीजन अंतर्गत आने वाले धनबाद और गोमो स्टेशनों के बीच कोच संख्या बी-7 में बृहस्पतिवार रात करीब पौने दस बजे हुई घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रेलवे अधिकारी ने बताया कि आरोपी सेना का सेवानिवृत कर्मी है। आरोपी की पहचान हरविंदर सिंह के रूप में की गई है।
आरोपी ने नशे में की फायरिंग
बता दें क‌ि रेलवे अधिकारियों ने बताया क‌ि ऐसा प्रतीत होता है कि जब उसने गोलीबारी की, तब वह नशे में था। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने कहा कि सिंह के पास हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का टिकट था, लेकिन वह बृहस्पतिवार शाम को धनबाद रेलवे स्टेशन पर गलती से सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ गए। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में चढ़ने के बाद सीट को लेकर सिंह की कोच अटेंडेंट से बहस हो गई और बहस के बीच उसने कथित तौर पर अपनी रिवॉल्वर से गोली चला दी। उन्होंने बताया कि आरपीएफ जवानों ने तुरंत पिस्तौल जब्त कर ली और कोडरमा रेलवे स्टेशन पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पहले भी हुई थी ऐसी घटना
इससे पहले जुलाई में जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी की एक ऐसी ही घटना हुई थी। रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल चेतन चौधरी ने अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी, सहायक उप-निरीक्षक टीका राम मीना और तीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। चौधरी को कथित तौर पर अपराध के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था और उस पर हत्या, अपहरण और भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था।

Visited 105 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर