इन शहरों में रहना सबसे महंगा ! | Sanmarg

इन शहरों में रहना सबसे महंगा !

नई दिल्ली : कोरोनाकाल के बाद दुनियाभर में मकान के किराये में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। कुछ शहर तो ऐसे हैं, जहां एक कमरे के लिए किराये के लिए आपको इतनी रकम खर्च (Most Expensive City on Rent) करनी पड़ सकती है, जितने में आप हार्ले डेविडसन बाइक खरीद लेंगे। इस लिस्‍ट में भारत का भी एक शहर शामिल है।
वर्ल्‍ड ऑफ स्‍टैटिसटिक्‍स दुनियाभर के शहरों का विश्‍लेषण कर 1 बेडरूम अपार्टमेंट का किराया बताया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कई ऐसे शहर हैं, जहां 1 बेडरूम अपार्टमेंट का किराया भी लाखों रुपये में है, जिसे afford करना आम आदमी के वश की बात भी नहीं है। इतने पैसे में तो हार्ले डेविडसन की बाइक आ जाएगी जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये है। इस सूची में नंबर एक पर अमेरिका का कभी न सोने वाला न्‍यू यॉर्क शहर है। यहां 1 बेडरूम अपार्टमेंट का एक महीने का किराया 3,746 डॉलर (करीब 3 लाख रुपये) है।
दूसरे नंबर पर आता है सिंगापुर सिटी
अगर आप इस शहर में रहना चाहते हैं तो खुद अंदाजा लगाइये कि अपनी फैमिली के लिए अपार्टमेंट किराये पर लेने के लिए कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा।
दुनिया के सबसे महंगे शहरों में दूसरे नंबर पर आता है सिंगापुर सिटी। गगनचुंबी इमारतों वाले इस शहर में 1 बेडरूम अपार्टमेंट के लिए आपको हर महीने 3,704 डॉलर (करीब 3 लाख रुपये) किराये के रूप में चुकाने होंगे। इस शहर में आपको वर्ल्‍ड क्‍लास सुविधाएं और ट्रांसपोर्ट की सेवा मिलती है।
यहां रहना काफी महंगा
अमेरिका का ही सैन फ्रांसिस्‍को शहर इस सूची में 3 पायदान आता है। यहां 1 बेडरूम अपार्टमेंट के लिए एक महीने का किराया 3,327 डॉलर (करीब 2,69,487 रुपये) होगा।
टेक इंडस्‍ट्री का हब और गोल्‍डन गेट ब्रिज जैसे जबरदस्‍त नजारों से सजा यह शहर आलीशान जिंदगी की सभी सुविधाएं देता है।
सूची में चौथे पायदान पर काबिज शहर काफी कम फेमस है, लेकिन यहां रहना काफी महंगा पड़ता है। ब्रिटिश आईलैंड क्षेत्र का बरमूडा देश जिसकी राजधानी हेमिल्‍टन में 1 बेडरूम का किराया हर महीने आपकी पहुंच से काफी ज्‍यादा है। यहां रहने वालों को किराये के रूप में 3,222 डॉलर (करीब 2,60,982 रुपये) चुकाने पड़ सकते हैं।
भारत का एकमात्र शहर मुंबई शामिल
सूची में 5वें पायदान पर फिर अमेरिकी शहर ब्रुकलिन काबिज है। अच्‍छे रेस्‍तरां और आर्ट्स से सजी दीवारों वाले इस शहर में रहना आपके लिए काफी महंगा हो सकता है। यहां भी 1 बेडरूम का किराया हर महीने 2,845 डॉलर (करीब 2,30,445) रुपये होगा।
वर्ल्‍ड ऑफ स्‍टैटिसटिक्‍स की इस सूची में भारत का एकमात्र शहर मुंबई शामिल है, जो 353वें पायदान पर है। यहां भी 1 बेडरूम अपार्टमेंट के लिए हर महीने 553 डॉलर (करीब 44,793) रुपये किराये के रूप में चुकाने पड़ सकते हैं। मुंबई को भारत की आर्थिक राजधानी और मायानगरी के तौर पर जाना जाता है।

 

 

Visited 201 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर