Iran-Israel Conflict: ईरानी हमले का बदला लेगा इजराइल, किया बड़ा दावा | Sanmarg

Iran-Israel Conflict: ईरानी हमले का बदला लेगा इजराइल, किया बड़ा दावा

नई दिल्ली: ईरान के हमले का बदला इजराइल लेगा। ईरान ने देर रात इजराइल पर 200 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमला किया। इजराइल ने इनमें से 99 फीसदी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने का दावा किया, लेकिन इसे एक तरह से आतंकी हमला माना है। इजराइल ने कहा है कि वह इस हमले का बदला लेगा। एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा-“हमारी लड़ाई इस्लामिक रिपब्लिक से है, ईरान की जनता से नहीं”।

बता दें कि 1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान ने अपने दूतावास पर हुए हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया था, जिसमें ईरानी सेना के 2 जर्नल समेत रिव्ल्यूशनरी गार्ड के 7 कर्मियों की मौत हो गई थी। तब से ईरान ने इजराइल से बदला लेने की कसम खाई थी। आज तड़के ईरान ने इजराइल पर हमला कर दिया। इसके बाद पूरे इजराइल में सायरन बजने लगे। हमले से इजराइल में ज्यादा नुकसान की सूचना नहीं है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि ज्यादातर ड्रोन और मिसाइलों को इजराइल ने हवा में ही मारकर गिरा दिया है।

इजराइल ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

ईरान के इस हमले के बाद इजराइल ने बीती रात को लंबी रात बताया। सोशल मीडिया पोस्ट में इजराइल ने लिखा कि “यह एक लंबी रात थी, जिसकी सुबह हो गई है। एक बात स्पष्ट है कि हम मजबूत हैं, लचीले हैं और हम कभी भी आतंकवाद के सामने झुकेंगे नहीं। जो लोग इजराइल के लोगों को हानि पहुंचाएंगे उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।” इजराइल के इस संदेश से साफ है कि वह चुप नहीं बैठने वाला है। जल्द ही वह ईरान पर जवाबी हमला कर सकता है। वहीं ईरान को भी इजराइल पलटवार की आशंका है। तभी ईरान ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर कह दिया है कि हमने अपनी आत्मरक्षा में यह हमला किया है, लेकिन यदि फिर इजराइल ने हम पर हमला किया तो परिणाम बुरे होंगे। अमेरिका ने इस युद्ध में इजराइल का पूरा समर्थन जारी रखने की बात दोहराई है।

Visited 35 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर