Israel की संसद में ‘मां’ का अपमान | Sanmarg

Israel की संसद में ‘मां’ का अपमान

यरूशलेम : इजराइल की संसद से एक नया विवादित मामला सामने आया है, जिसने महिला अधिकारों से जुड़ी एक नई बहस को जन्म दे दिया है। यहां संसद में एक महिला सांसद को भाषण देने से बीच में ही रोक दिया गया। इसकी वजह केवल इतनी-सी थी कि उन्होंने उस दौरान अपनी नवजात बच्ची को भी साथ रखा था। बताया जा रहा है कि संसद के नियमों के चलते सांसद के भाषण को रोका गया था लेकिन इस वाकये ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, यह मामला मंगलवार का है। इजराइल की महिला सांसद शेरेन हेस्कल को भाषण देने से रोक दिया गया। इस मामले में डिप्टी स्पीकर यूरिल बूसो ने कहा है कि संसद के पोडियम पर सिर्फ सांसद ही खड़ा हो सकता है, उसके साथ कोई और नहीं होना चाहिए। इसी नियम के चलते शेरेन अपनी बात संसद के सामने नहीं रख पाईं।

सांसद को भाषण देने से रोका

बता दें कि शेरेन नेशनल यूनिटी पार्टी की सांसद हैं। ये पार्टी अपोजिशन यानी विपक्ष में है। शेरेन एक बिल पेश करना चाहती थीं और इसके लिए पहले नोटिस दे चुकीं थीं। डिप्टी स्पीकर यूरिल बूसो ने उनका नाम भाषण देने के लिए बुलाया। शेरेन स्पीकर की कुर्सी के दाईं तरफ मौजूद पोडियम पर पहुंचीं तो उनके गले में फेब्रिक फोल्डर या स्लिंग लटका हुआ था और इसमें शेरेन की नन्हीं सी नवजात बिटिया मौजूद थीं।

सांसद शेरेन जैसे ही पोडियम पर पहुंचीं तो बूसो ने उन्हें भाषण देने से रोक दिया, जिसके चलते महिला सांसद ने इसकी वजह पूछी। सांसद के सवाल पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि संसद के नियमों के मुताबिक, पोडियम पर खड़े होने का हक सिर्फ सांसद को है और आपके साथ बेटी भी है।

नियमों का हवाला देकर भाषण पर लगाई रोक

शेरेन ने डिप्टी स्पीकर के जवाब में कहा कि उन्होंने बच्ची को स्ट्रोलर में बिठाया था, लेकिन वो बहुत छोटी है और इसलिए तेज-तेज रोने लगी। इसके चलते उन्होंने स्लिंग में बच्ची को अपने पास रखा था। शेरेन की बात सुनकर डिप्टी स्पीकर ने स्पीकर एमिर ओहना और पार्लियामेंट के लीगल एडवाइजर्स से सलाह ली और यह फैसला हुआ कि नियमों से समझौता नहीं हो सकता है।

स्पीकर के फैसले से नाराज हो गईं सांसद

इजराइली की स्पीकर ओहना के फैसले को लेकर शेरेन नाराज हो गईं। उन्होंने कहा कि ये कैसे मुमकिन है कि आप एक नियम की ओट लेकर सांसद को बिल प्रेजेंट करने से ही रोक दें। आखिरकार, बच्चे हमारा ही तो हिस्सा हैं। ऐसी अनगिनत महिलाएं हैं जो मां भी हैं और अपने काम या फर्ज को भी पूरी जिम्मेदारी से अंजाम देती हैं। हालांकि स्पीकर ने उनकी दलीलों को खारिज कर दिया।

 

Visited 219 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर