तूफान ‘मिचौंग’ से समुद्र बना चेन्नई, कागज की तरह बही कार, बारिश से बुरा हाल | Sanmarg

तूफान ‘मिचौंग’ से समुद्र बना चेन्नई, कागज की तरह बही कार, बारिश से बुरा हाल

चेन्नई: देश के दक्षिणी भागों में तूफान ‘मिचौंग’ का असर दिखने लगा है। इसकी वजह से तमिलनाडु में राजधानी चेन्नई समेत कई शहरों में भारी बारिश से तबाही मची हुई हुई है। बारिश से लबालब शहर भरा हुआ है। सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा है। ऐसे में लोगों को आने जाने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि तूफान मिचौंग के चलते आज और कल का दिन काफी मुश्किल भरे हो सकते हैं, ऐसे में सरकार के साथ ही प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें और कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें तूफान का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, सड़के अगर कुछ दिखाई दे रहा है तो वो सिर्फ पानी है।

पानी से लबालब हुआ एयरपोर्ट

एयरपोर्ट के अंदर चारों तरफ पानी भरा है, तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एयरपोर्ट के अंदर इस मंजर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है बारिश की रफ्तार कैसी होगी। अंदर खड़ी बसें पानी में हैं तो वहीं प्लाइट के पहिए भी पानी में डूब गए हैं।

पत्तों की तरह पानी में बह रही कारें

उधर चेन्नई के निचले इलाकों के साथ ही शहर की पॉश कॉलोनियों का भी बुरा हाल है। बिल्डिंग के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। आस पास खड़ी सभी कारें पानी में पत्तों की तरह बह कर एक दूसरे से टकरा रही हैं।

 

लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील

हालात को देखते हुए राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। NDRF की कई टीमें तेैनात की गई हैं जो लोगों की मदद कर रही है। सरकार ने संवेदनशील इलाके में रह रहे लोगों की मदद के लिए आपदा कर्मियों को तैनात किया है। साथ ही लोगों के लिए राहत केंद्र भी बनाए गए हैं। सरकार ने प्रसाशन को जरूरतमंद लोगों के लिए हर संभव मदद के पहुंचाने का निर्देश जारी किया है।

उधर चेन्नई के मौसम विज्ञान के मुताबिक चेन्नई, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिलों में खासतौर पर चेतावनी जारी की गई है। साथ ही लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है। वहीं पीएम मोदी भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने प्रभावित राज्यों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

Visited 129 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर