कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए जारी हुई एडवाइजरी, अलर्ट रहने का निर्देश | Sanmarg

कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए जारी हुई एडवाइजरी, अलर्ट रहने का निर्देश

नई दिल्ली: भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव के बाद अब एडवाइजरी की गई है। बुधवार (20 सितंबर) को भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कनाडा की यात्रा का प्लान बना रहे लोगों और वहां रह रहें भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

इसमें कहा गया है कि भारत विरोधी गतिविधियों और आपराधिक हिंसा को ध्यान में रखते हुए कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों को अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत है। इसके अलावा कनाडा की यात्रा करने वाले लोगों से भी सावधानी बरतने की बात कही गई है।

साथ ही कहा गया है कि भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचें जहां हिंसक घटनाएं देखी गई हैं।

 

 

कौन था आतंकी निज्जर ?

45 साल का हरदीप सिंह निज्जर एक भारतीय आतंकवादी और प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था। 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर उसकी हत्या कर दी गई थी। वह भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक था, जिस पर 10 लाख नकद इनाम रखा गया था।

राजनयिक विवाद की शुरुआत कैसे हुई ?

बता दें कि नई दिल्ली में हाल ही में संपन्न हुए जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर कनाडा के पीएम ट्रूडो और पीएम मोदी के बीच यह मुद्दा उठाए जाने के तुरंत बाद राजनयिक विवाद सामने आया है। इसके बाद कल ट्रूडो ने कनाडा की संसद में बयान देते हुए कहा था कि निज्जर की हत्या भारत के एजेंटों ने करवाई है। इस बयान के बाद भारत सरकार की ओर से ट्रूडो के बेबुनियाद आरोप का खंडन किया गया।

इसके बाद भारत और कनाडा ने एक-एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। इस निष्कासन के दूसरे दिन ही विदेश मंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात हुई। जिसे राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है।

Visited 127 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर