‘प्लेटफाॅर्म’ और ‘अंत​हीन जहाज’ की थीम पर बने पंडाल

बारानगर : बारानगर की दो प्रमुख पूजा कमेटियों बारानगर नेताजी लोलैंड व दादाभाई संघ ने पिछले वर्षों की तरह ही इस साल भी भव्य पूजा पंडालों का निर्माण करवाया है, साथ ही पंडाल में अद्भुत थीम पर कलाकारों ने अपनी कला को काफी अच्छी तरह से इन पंडालों में पेश किया है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ अभी से उमड़ रही है। पूजा कमेटी के प्रमुख अंजन पाल ने बताया कि पूजा की थीम ‘प्लेटफार्म’ रखी है। यह थीम हम सभी की जीवन के सफर को सामने रखकर बनाया गया है जहां हर किसी को गाड़ी पकड़ने के लिए खड़ा होना ही पड़ता है। ठहरना जीवन नहीं है और सभी को आगे बढ़ना ही पड़ता है। प्लेफार्म सभी के लिए एक समान है चाहे वह किसी भी वर्ग और तबके का क्यों ना हो, उसे ही कई कलाकृ​तियों, पेंटिंग्स के ​जरिये दिखाया गया है। वहीं बारानगर नेताजी लोलैंड दुर्गोत्सव कमेटी के प्रमुख दिलीप नारायण बोस ने बताया कि इस साल 34 वीं पूजा का आयोजन किया जा रहा है। ‘अंत​हीन जहाज’ की थीम पर पंडाल का निर्माण किया गया है। भव्य पंडाल को बड़े से जहाज के तर्ज पर बनाया गया है जबकि भीतरी सज्जा बहुत ही आकर्षक है। जहाज की लॉबी दर्शकों को बड़े जहाज के लक्जरी का जहां अनुभव करवाती है वहीं इसके बाद 3 स्टेप हमारे बदलते जीवन को दिखाता है। पहले कमरे में वह दिखेगा जब धरती हरीभरी थी और लोग प्रकृति के साथ जीवन जीते थे, ​इसके बाद पड़ाव आता है बढ़ती बस्तियों और उभरती सभ्यता का, चौथा पड़ाव हरियाली को छांटकर बना दिये गये क्रंकीट के जंगल को दिखा रहा है। थीम अनुरूप ही दोनों पंडालों में मां की आकर्षक मूर्ति पंडाल में ही तैयार की गयी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लवली BJP में शामिल

नई दिल्ली : दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने आप से गठबंधन को लेकर 6 आगे पढ़ें »

ऊपर