Kolkata Vegetable Price Hike : दक्षिण कोलकाता में 25% अधिक हैं सब्जियों की कीमतें | Sanmarg

Kolkata Vegetable Price Hike : दक्षिण कोलकाता में 25% अधिक हैं सब्जियों की कीमतें

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद ईबी व टास्क फोर्स द्वारा मिलकर महानगर के विभिन्न बाजारों में सब्जियाें की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान मार्केट में सब्जियों की बढ़ी कीमतों को लेकर व्यवसायियों को चेतावनी दी जा रही है लेकिन इसके बाद भी देखा गया है कि जहां उत्तर कोलकाता के विभिन्न बाजारों में सब्जियों की कीमतों में गिरावट आयी है वहीं दक्षिण कोलकाता के बाजारों में कीमतों में बढोतरी हुई है। उसी आधार पर शनिवार को गरियाहाट और लेक मार्केट में ईबी व टास्क फोर्स द्वारा अभियान चलाया गया। इस दौरान पता चला कि इन बाजारों में सब्जियों की कीमतें अब भी अन्य बाजारों की तुलना में बहुत अधिक हैं। परिणामस्वरूप इन दोनों बाजारों में विक्रेताओं को कीमतें कम करने की चेतावनी दी गई है। राज्य सरकार के टास्क फोर्स के सदस्य रवींद्र नाथ कोले ने बताया कि उत्तर कोलकाता और मध्य कोलकाता के बाजारों की तुलना में दक्षिण कोलकाता के बाजारों में सब्जियों की कीमते सबसे अधिक हैं। यहां खुदरा बाजार में दुकानदार होमसेल रेट से दोगुनी कीमतों पर सब्जियां बेच रहे हैं।

टास्क फोर्स के सदस्य रवींद्र नाथ कोले ने बताया कि अभियान के दौरान पता चला कि यहां सब्जियों की कीमत अन्य मार्केट की तुलना में 25% तक अधिक है। उन्होंने कहा कि जो हरी मिर्च होलसेल रेट में 60 रुपये प्रति किलो खरीदी जाती है, उसे इन बाजारों में 120 रुपये प्रति किलो बेचा रहा है। उन्होंने ऐसे दुकानदारों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर चेतावनी देने के बाद भी कोई दुकानदार नहीं मानता है और अधिक कीमतों पर सब्जियां बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि इन दुकानदारों पर नजर रखने के लिए हमने स्थानीय पुलिस की मदद भी ली है। उनसे कहा गया है कि वह निरंतर बाजारों में नजर बनाये रखे।

 

एक नजर सब्जियों की कीमतों पर लेक मार्केट में कीमतें
आलू 32-35 रु. 35-45 रु.

प्याज 50 रु. 50-60 रु.

टमाटर 60 रु. 70 से 75 रु.

भिंडी 60 रु. 65 से 70 रु.

पटल 50 रु. 55 से 60 रु.

बैंगन 60-80 रु. 120 रु.

हरी मिर्च 70 -80 रु. 120 रु.

 

Visited 162 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर