कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा है। गुरुवार को कोलकाता नगर निगम मुख्यालय में मेयर परिषद की बैठक में संशोधित विज्ञापन पॉलिसी को मंजूरी दे दी गई। विज्ञापन विभाग के मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार ने बताया कि संशोधित विज्ञापन पॉलिसी में कई महत्वपूर्ण बदलाव किये गए हैं। उन्होंने बताया कि विज्ञापन पॉलिसी को मंजूरी मिलने के बाद महानगर में सभी सरकारी व गैर सरकारी विज्ञापनों की होर्डिंग चार पिलर वाले होर्डिंग स्पेस की जगह मोनोपोल (लोहे का एक खंभा) पर लगाई जाएगी। सभी चार पिलर वाले होर्डिंग स्पेस को हटा दिया जाएगा। संशोधित पॉलिसी के तहत पार्क स्ट्रीट और कैमेक स्ट्रीट इलाके में निजी विज्ञापनों के होर्डिंग लगाने पर पाबंदी लगाई जाने का सुझाव दिया गया है। वहीं हेरिटेज इमारतों और जिन मकानों को केएमसी द्वारा खतरनाक घोषित कर दिया गया है, वहां होर्डिंग लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कोलकाता मेट्रो को विज्ञापन आय का 50% देना होगा केएमसी को : विज्ञापन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता मेट्रो को मेट्रो पिलर और मेट्रो प्रवेश द्वार के बाहर लगे विज्ञापनों से होनेवाली आय का 50% हिस्सा केएमसी को भुगतान करना होगा।
हाल ही में इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय ने केएमसी के पक्ष में निर्णय दिया है। उन्होंने बताया कि शहर में अन्य सरकारी प्रतिष्ठान जो इमारतों और होर्डिंग स्पेस से आय करते हैं उन्हें भी पॉलिसी के तहत लाए जाने का प्रावधान रखा गया है।
टाइम्स स्क्वायर के तर्ज पर कोलकाता में लगेंगे 3डी होर्डिंग : अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर के तर्ज पर जल्द ही कोलकाता में भी 3डी होर्डिंग डिस्प्ले लगाये जाएंगे। केएमसी सूत्रों के अनुसार दक्षिण कोलकाता के एक मॉल के बाहर इस 3डी होर्डिंग डिस्प्ले को स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही महानगर में एलईडी होर्डिंग डिस्प्ले की संख्या को बढ़ाए जाने पर विचार किया जा रहा है।
नए विज्ञापन होर्डिंग के मुख्य बिंदु :
शहर में केवल मोनोपोल पर लगेंगे सभी होर्डिंग
पार्क स्ट्रीट और कैमेक स्ट्रीट में केवल सरकारी विज्ञापनों की होर्डिंग की अनुमति
बहुमंजिली इमारतों या मकान की छत पर होर्डिंग लगाने से पहले देना होगा स्ट्रक्चरल सर्टिफिकेट
होर्डिंग पोल की संख्या में लाई जाएगी कमी
सरकारी कपंनियों से भी ओपन स्पेस में होर्डिंग प्रदर्शन के लिए लिया जाएगा शुल्क
एलईडी होर्डिंग डिस्प्ले बोर्ड की संख्या बढ़ाई जाएगी
दक्षिण कोलकाता में स्थापित किया जाएगा 3डी होर्डिंग डिस्प्ले बोर्ड