
नई दिल्ली: दिवाली पर सलमान खान अब फैंस को बड़ा सरप्राइज देने जा रहे हैं। जासूस बनकर फिल्म ‘टाइगर 3’ के साथ वापसी करने के लिए सलमान तैयार हैं। फिल्म मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी है। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म का टीजर आज जारी किया जा चुका है।
टीजर में टाइगर पूछ रहा है सवाल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें टाइगर अपने देश के लोगों को एक मैसेज देता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में टाइगर लोगों से सवाल कर रहा है कि 20 साल तक देश के लिए अपनी जान दांव पर लगाने के बाद आज उसे गद्दार बताया जा रहा है। आगे टाइगर कहता है कि अब देश लोगों को बताएगा कि वो क्या था गद्दर या देशभक्त। टाइगर 3 के इस वीडियो ने फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया है। सलमान खान के लुक से लेकर उनके डायलॉग्स तक सब कुछ बेहद शानदार हैं। इस फिल्म से मेकर्स और स्टार कास्ट को उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. हालांकि टाइगर 3 क्या कमाल दिखाती है ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा। सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलाव फिल्म में इमरान हाशमी भी बेहतरीन एक्टिंग करते नजर आएंगे। सलमान खान की टाइगर 3 में पठान का धमाकेदार कैमियो भी एड किया गया है। इस फिल्म में एक बार फिर से सलामन और शाहरुख खान एक साथ बॉक्स ऑफिस पर साथ नजर आएंगे। इससे पहले पठान में सलमान का जबरदस्त कैमियो दिखाया गया था। जिसे पठान की जान तक बताया गया था।