Nitin Desai की ये थी आखिरी इच्छा, Suicide करने से पहले सजाया था मौत का सेट

मुंबई : जाने-माने आर्ट निर्देशक नितिन देसाई ने कर्जत के एनडी स्टूडियो में 2 अगस्त 2023 को सुसाइड कर लिया। उनकी मौत की खबरों ने हर किसी को झोकझोर कर रख दिया था। अब सामने आया है कि पुलिस को नितिन देसाई के कमरे से वॉइस नोट मिला है जिसे सुसाइड नोट के तौर पर देखा जा रहा है। साथ ही बड़ा खुलासा ये भी हुआ है कि आखिर कैसे बड़ी-बड़ी फिल्मों के सेट सजाने वाले डायरेक्टर ने अपनी मौत का सेट बनाया था। फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची तो उन्होंने कमरे से लेकर पूरे एनडी स्टूडियो की जांच की, जहां प्रोडक्शन व आर्ट डायरेक्टर ने जान दी थी।
ऑडियो टेप मिला
नितिन देसाई का सुसाइड नोट पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें स्टूडियो से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मगर एक ऑडियो टेप मिला है, जिसे उन्होंने फिलहाल जांच के लिए भेज दिया है। वहीं, रायगढ़ पुलिस ने ये भी बताया कि नितिन देसाई के पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल भेजा गया था। चार डॉक्टरों ने जांच पड़ताल की। फिलहाल शुरुआती जांच में यही पता चला है कि मौत फांसी के फंदे पर लटकने से ही हुई है।
नितिन देसाई ने तैयार किया मौत का सेट

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि एनडी स्टूडियो में काम करने वाले एक शख्स ने ये जानकारी भी दी है कि नितिन देसाई ने आखिर कैसे खुद अपनी मौत का भी सेट तैयार किया था। उन्होंने धनुष बाण के बीचों बीच फंदा बनाया था। इसी फंदे पर लटकर उन्होंने खुदकुशी की थी।
नितिन देसाई पर कर्जा
नितिन देसाई पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। उनके ऊपर 250 करोड़ रुपये का कर्ज भी था। उन्होंने एनडी स्टूडियो के खरीदने के बाद 180 करोड़ रुपये का लोन लिया था। साल 2016 से 2018 के बीच में उन्होंने एक लोन कंपनी से ये राशि ली थी। मगर वह तंगी की वजह से चुका नहीं पा रहे थे। बताया जा रहा है कि एनडी स्टूडियो से वह इतनी कमाई नहीं कर पा रहे थे।
आखिरी इच्छा क्या ?
एनडी स्टूडियो मुंबई के नजदीक कर्जत में है। उन्होंने साल 2005 में इसे खरीदा था। यहां किक से लेकर बाजीराव मस्तानी समेत कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हुई थी। नितिन देसाई के करीबियों ने ये भी बताया कि उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार भी एनडी स्टूडियो में ही हो। वह इस स्टूडियो से बहुत करीब थे।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पुलवामा जैसा आतंकी हमला

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने शनिवार शाम को एक वायु सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया है। बताया गया आगे पढ़ें »

ऊपर