भारत में खुल गया Tesla का ऑफिस ! | Sanmarg

भारत में खुल गया Tesla का ऑफिस !

नई दिल्ली : देश के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Tesla ने अपना पहला भारतीय ऑफिस खोल लिया है। कंपनी ने महाराष्ट्र के पुणे में अपना पहला भारतीय दफ्तर खोल लिया है। टेस्ला मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड पूरी तरह से भारत में अपना मोटर व्हीकल का कारोबार बढ़ाने के लिए तैयार है। कंपनी ने पुणे के पंचशील बिजनेस पार्क में 5 साल की लीज पर ये ऑफिस लिया है। बता दें कि टेस्ला के सीनियर एग्जीक्यूटिव ने इन्वेस्ट इंडिया के अधिकारियों के साथ 2 दिन पहले मुलाकात की थी और अब ये फैसला सामने आया है।

इंस्टॉल होगा इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट

रियल एस्टेट डाटा एनालिटिक्स कंपनी CRE Matrix की ओर से जारी किए गए डाटा के मुताबिक, टेस्ला इंडिया ने पंचशील बिजनेस पार्क के बी बिंग के फर्स्ट फ्लोर पर 5850 स्क्वायर फीट का स्पेस लिया है। डॉक्यूमेंट के मुताबिक, टेस्ला ने Tablespace Technologies Pvt Ltd के साथ 5 साल की लीज़ पर एक ऑफिस को लिया है।

कंपनी को हर महीने देगा होगा कितना किराया

किराए की बात करें तो टेस्ला इंडिया को इस ऑफिस के लिए हर माह 11.65 लाख रुपए किराए के तौर पर देने होंगे। हालांकि ये किराया हर साल 5 फीसदी की दर से बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने 34.95 लाख रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी दिया है। 60 महीने लीज पीरियड के लिए कंपनी ने ये सिक्योरिटी डिपॉजिट दी है। इस एग्रीमेंट में 5 कार और 10 बाइक पार्क शामिल है। डॉक्यूमेंट के मुताबिक, किराया देने की शुरुआत 1 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जाएगी। बता दें कि मौजूदा समय में पंचशील पार्क में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। ये एरिया नागर रोड से 500 मीटर और पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 3 किलोमीटर दूर है।

Tesla लगा सकती है Gigafactory

इस बैठक में भारत में टेस्ला गीगाफैक्ट्री लगाने पर विचार कर सकती है। अगर 20 लाख रुपए में टेस्ला की गाड़ी बनानी है तो इसके लिए गीगाफैक्ट्री लगानी होगी। Tesla का कहना है कि लोकल बाजार के लिए सस्ती इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने का टारगेट रखा गया है। इस फैक्ट्री में 5 लाख प्रति साल की क्षमता के साथ शुरुआत करने की संभावना जताई गई है।

Tesla Model 3 आने की उम्मीद
देश में टेस्ला अपनी Model 3 इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा देश के दक्षिण राज्यों और गुजरात में फैक्ट्री बनाने पर फोकस है और यहीं पर कंपनी अपनी Model 3 को भारतीय बाजार में उतारकर उन्हें बेचने का प्लान बना सकती है।

Visited 167 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर