झूम उठा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1200..निफ्टी 370 अंक उछलकर बंद | Sanmarg

झूम उठा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1200..निफ्टी 370 अंक उछलकर बंद

नई दिल्ली: निवेशकों की ओर से खरीदारी लौटने के चलते गुरुवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी लौटी। भारतीय शेयर बाजार ऑलटाइम हाई पर बंद हुए। बाजार में जबरदस्त तेजी से सेंसेक्स तथा निफ्टी अपने लाइफटाइम हाई पर पहुंच गए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1196.98 अंक उछलकर 75,418.04 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 369.85 अंक चढ़कर 22,967.65 अंक पर पहुंच गया। शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी लौटने से निवेशकों की आज बंपर कमाई हुई। आपको बता दें कि 22 मई को जब बाजार बंद हुआ था तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.15 लाख करोड़ रुपये था जो 23 मई को बंद होने पर 4.20 लाख करोड़ हो गया। इसके चलते निवेशकों की एक दिन में करीब 5 लाख करोड़ की कमाई हुई। शेयर मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आम चुनाव समापन की ओर पहुंच रहा है। चुनाव परिणाम को लेकर स्थिति साफ हो रही है। इसका असर भी शेयर बाजार में आज ​दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की तबीयत में सुधार, अस्पताल से डिस्चार्ज को लेकर अपडेट

इन शेयरों में रही बंपर तेजी
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। सन फार्मा, पावरग्रिड, एनटीपीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये के लाभांश भुगतान को बुधवार को मंजूरी दे दी थी। यह केंद्रीय बैंक की ओर से अबतक का सर्वाधिक लाभांश भुगतान होगा। यह चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान की तुलना में दोगुना से भी अधिक है। अंतरिम बजट में सरकार ने RBI और सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों से कुल 1.02 लाख करोड़ रुपये की लाभांश आय का अनुमान जताया था।

Visited 55 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर