Share Market: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, मिडकैप स्मॉलकैप में रही तेजी | Sanmarg

Share Market: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, मिडकैप स्मॉलकैप में रही तेजी

नई दिल्ली: आज बुधवार(15 मई) को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। FMCG, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार में गिरावट आई। भारतीय शेयर बाजार BSE सेंसेक्स 117 अंकों की गिरावट के साथ 73000 के नीचे 72,987 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17 अंकों की गिरावट के साथ 22,200 अंकों पर बंद हुआ है।

इन शेयरों में दिखा उतार चढ़ाव
आज के कारोबारी सत्र में भारती एयलटेल का शेयर 2.05 फीसदी, पावर ग्रिड 1.62 फीसदी, एनटीपीसी 1.55 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.32 फीसदी, एचसीएलटेक 0.97 फीसदी, एलएंडटी 0.93 फीसदी, एक्सिक बैंक 0.40 फीसदी, टाटा स्टील 0.39 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि एशियन पेंट्स 1.84 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.81 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.57 फीसदी, सन फार्मा 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

अन्य सेक्टर्स का हाल
आज एनर्जी, फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स , हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली है। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 482 अंकों के उछाल के साथ 50707 अंकों पर क्लोज हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 तेजी के साथ और 16 गिरावट के साथ बंद हुए।

ये भी पढ़ें: Kolkata Metro: नेताजी भवन स्टेशन पर सुसाइड का प्रयास, 1 घंटे तक बंद रही मेट्रो

मार्केट कैप में 2.50 लाख करोड़ का उछाल
आज के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद BSE पर लिस्टेड स्टॉक्स के मार्केट कैपिटलाइजेशन में जोरदार उछाल देखने को मिला है। बीएसई का मार्केट कैप 404.37 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 401.90 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था। आज के सत्र में मार्केट कैप में 2.47 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

 

Visited 112 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर