महंगाई के मोर्चे पर आम जनता को राहत, रिटेल महंगाई दर में कमी | Sanmarg

महंगाई के मोर्चे पर आम जनता को राहत, रिटेल महंगाई दर में कमी

Fallback Image

नई दिल्ली: आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। मार्च में खुदरा महंगाई दर 10 महीने में सबसे कम रही है। खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से खुदरा महंगाई दर में ये गिरावट दर्ज की गई है।  दरअसल, नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) की ओर से शुक्रवार(12 अप्रैल) को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की खुदरा महंगाई दर मार्च में घटकर 4.85 फीसदी पर आ गई। इससे पहले फरवरी में खुदरा महंगाई दर 5.09 फीसदी थी।

ये भी पढ़ें: ‘ईरान और इजराइल की यात्रा न करें भारतीय’, विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

मार्च में खाद्य महंगाई दर 8.66 फीसदी से घटकर 8.52 फीसदी पर पहुंच गई है। इसके अलावा सब्जी और दाल के दामों में भी गिरावट आई है। पिछले महीने जूते-चप्पलों की कीमतों में भी गिरावट देखी गई।  बता दें, कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित महंगाई को काबू में करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। फिलहाल खुदरा महंगाई दर RBI के टारगेट के दायरे में है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने खुदरा महंगाई दर को 4 फीसदी पर रखने के लिए निर्धारित किया है। इसमें 2 फीसदी ऊपर-नीचे का दायरा भी रखा है। यानी खुदरा महंगाई दर को 2 से 6 फीसदी के बीच रखने की कोशिश रहेगी।

Visited 101 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर