ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड के यूजर हैं तो ध्यान दें, 1 जुलाई से बढ़ेगा चार्ज… | Sanmarg

ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड के यूजर हैं तो ध्यान दें, 1 जुलाई से बढ़ेगा चार्ज…

नई दिल्ली: ICICI बैंक के उपयोगकर्ताओं के लिए जरुरी खबर आई है। बैंक से नकद निकालने की सीमा क्रेडिट कार्ड सीमा के 20 फीसदी से 40 फीसदी तक निर्धारित हो गई है। इसका मतलब यह है कि अगर आपके क्रेडिट की सीमा 1 लाख रुपये है, तो आप 20,000 से 40,000 रुपये तक निकाल सकते हैं। बता दें कि अब आपको 1 जुलाई 2024 से कुछ जरूरी सेवाओं के लिए बढ़े हुए चार्ज का भुगतान करना होगा। बैंक ने अभी से ही अपने ग्राहकों को ई-मेल के जरिए इसकी जानकारी देना शुरू कर दिया है।

1 जुलाई से बढ़ेगा क्रेडिट कार्ड का चार्ज…

ICICI बैंक ने अपने उपयोगकर्ताओं को भेजे ई-मेल भेजा है। इस इमेल में लिखा है कि…आपको सूचित किया जाता है कि आने वाले दिनों में आपके क्रेडिट कार्ड के चार्जेज में बदलाव किया जाएगा। नया नियम 1 जुलाई 2024 से प्रभावी हो जाएगा। बता दें क‌ि बैंक ने अपने ई-मेल में जानकारी दी है कि 1 जुलाई 2024 से स्लीप के लिए प्रति स्लीप आपको 100 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, चेक/कैश पिकअप के लिए आपको 100 रुपये प्रति कैश पिकअप का पेमेंट करना पड़ेगा। वहीं, डायल-ए-ड्राफ्ट-ट्रांजेक्शन फीस के तौर पर ड्राफ्ट की गई रकम के तीन फीसदी या फिर अधिकतम तीन सौ रुपये लगेंगे। बता दें क‌ि शहर से बाहर चेक प्रोसेसिंग फीस के तौर पर चेक वैल्यू का एक फीसदी या फिर अधिकतम 100 रुपये वसूले जाएंगे। वहीं, तीन महीने के डुप्लिकेट बैंक स्टेटमेंट के लिए 100 रुपये भुगतान करने होंगे।


एक बार में कार्ड से पैसे निकालने की लिमिट….

बता दें क‌ि ICICI बैंक ने नकद निकासी की सीमा क्रेडिट कार्ड सीमा के 20 फीसदी से 40 फीसदी तक तय की गई है। इसका अर्थ यह है कि अगर आपके क्रेडिट की सीमा 1 लाख रुपये है, तो आप 20,000 से 40,000 रुपये तक निकाल सकते हैं।

Visited 95 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर