इस सप्ताह अचानक सस्ता हुआ सोना, घटकर इतने रुपये हो गया 24 कैरेट का दाम

कोलकाताः सोने की कीमतों में इस सप्ताह गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, अभी भाव 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर ही है। इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमतें 56,204 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। गोल्ड की कीमतों इस हफ्ते थोड़ी गिरावट आई है। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने का भाव 56,983 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि, इस सप्ताह गोल्ड के रेट 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े के पार निकल गए थे। पूरे सप्ताह के दौरान कीमतों उतार-चढ़ाव नजर आया। इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतें, 57,076 रुपये पर बंद हुईं। मंगलवार को सोने का भाव 57,025 रुपये पर क्लोज हुआ। बुधवार को कीमतें गिरावट आई और ये 56,770 रुपये पर क्लोज हुईं। गुरुवार को सोने के रेट में थोड़ी और गिरावट आई और ये 56,343 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। शुक्रवार को गोल्ड का रेट 56,204 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

कितना सस्ता हुआ सोना?

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें 56,983 रुपये पर बंद हुई थीं। इस तरह गोल्ड की कीमतें इस सप्ताह 779 रुपये प्रति 10 ग्राम कम पर बंद हुईं। इस सप्ताह के दौरान सोना सबसे महंगा सोमवार को था। इस दिन कीमतें 57,072 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई थीं। इसके बाद से सोने की कीमतों में पूरे सप्ताह गिरावट देखने को मिली।

24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने का दाम 17 फरवरी को अधिकतम 56,204 रुपये रहा। वहीं, 22 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 55,979 रुपये रहा। सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है। सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना होता है।

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

दुनिया में पहला केस : कोलकाता में एक व्यक्ति पौधों के फंगस से संक्रमित हुआ

कोलकाता: कोलकाता में एक माइकोलॉजिस्ट कवक से होने वाले रोग से संक्रमित मिला है। यह ऐसा पहला केस है जिसमें आमतौर पर पौधों पर शोध आगे पढ़ें »

रिसड़ा में धूमधाम से हुआ भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

रिसड़ा : रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वावधान में महादेवी वर्मा के जन्मदिन पर रिसड़ा विद्यापीठ प्रांगण में कवि आगे पढ़ें »

ऊपर