West Bengal Weather: भीषण गर्मी की चपेट में बंगाल, 5 जिलों में जारी रेड अलर्ट

कोलकाता: देश के कई राज्यों में गर्मी चरम पर है। बंगाल में भी भीषण गर्मी पर रही है। आज गुरुवार(25 अप्रैल) को अलीपुर मौसम विभाग ने कहा है कि कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम कार्यालय ने उत्तर बंगाल के दो जिलों उत्तर दिनाजपुर और मालदा में लू चलने की चेतावनी जारी की है। उत्तर दिनाजपुर के रायगंज लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान है। ऐसे में वोटिंग वाले दिन लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। लू का अलर्ट जारी करने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है कि मतदान दर कम होगी या नहीं।

5 जिलों में जारी रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने भीषण गर्मी की आशंका जताते हुए बंगाल के 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। ये जिले हैं झारग्राम, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिमी मिदनापुर, बांकुरा और पश्चिमी बर्दवान हैं। लोग बारिश की उम्मीद में है। घरों से बाहर निकलने के बाद लोगों को कड़ी धूप की वजह से छाता का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर कोई अच्छी खबर नहीं दी है। उनके मुताबिक फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसके उलट अगले कुछ दिनों में तापमान थोड़ा बढ़ने का अनुमान है।

कई इलाकों में लू से बिगड़े हालात

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में बंगाल के तटीय इलाकों में पारा 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। बीते दिन बुधवार को भी राज्य के बड़े हिस्से में लू का प्रकोप देखा गया। फिलहाल राज्य में 15 जगहों पर लू का प्रकोप है। वहीं 20 जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। कोलकाता भी इसी लिस्ट में शामिल है। बुधवार को कोलकाता का तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस था। बताया जा रहा है कि आज भी कोलकाता का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा।

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पुलवामा जैसा आतंकी हमला

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने शनिवार शाम को एक वायु सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया है। बताया गया आगे पढ़ें »

ऊपर