Tiljala Fire Incident : कोलकाता में लगी भीषण आग, बाप-बेटे की मौत | Sanmarg

Tiljala Fire Incident : कोलकाता में लगी भीषण आग, बाप-बेटे की मौत

कोलकाता : महानगर की एक प्रिंटिंग फैक्ट्री (Printing Factory) में भीषण आग लगी है। आग की चपेट में आने से पिता व बेटे की मौत हो गई। ज्ञात हुआ है कि एक अन्य बालक इस समय गंभीर हालत में चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Chittaranjan Medical College & Hospital) में भर्ती है। आग कैसे लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है। घटना पूर्वी कोलकाता के तिलजला इलाके में हुई। ज्ञात हो कि तपसिया रोड स्थित उस कारखाने में जूतों पर छपाई का काम होता है। आग आज सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी। स्थानीय लोगों के मुताबिक उस फैक्ट्री में काफी समय से प्रिंटिंग का काम चल रहा था। मृतक पिता का नाम मोहम्मद जसीम व उनके बड़े बेटे मोहम्मद आमिर है। जसीम और उसके बेटे कल देर रात तक काम करने के बाद फैक्ट्री के अंदर ही सो गए।

15 वर्षीय बेटे को किसी तरह बचा लिया गया

गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि फैक्ट्री के सामने ग्राउंड फ्लोर से धुआं निकल रहा था। देखा जा सकता है कि अंदर आग लगी हुई है। वे फौरन आग बुझाने में लग गए। जसीम के 15 वर्षीय बेटे को किसी तरह बचा लिया गया। उसके हाथ-पैर जले हुए हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन जसीम और उसके बड़े बेटे आमिर को फैक्ट्री से बाहर नहीं निकाला जा सका। चूंकि यह एक प्रिंटिंग प्रेस था, इसलिए बड़ी मात्रा में रसायन अंदर जमा थे। नतीजतन आग अंदर फैल गई।

संकरी इलाका होने के कारण आग के तेजी से बाहर फैलने की आशंका थी। हालांकि, स्थानीय लोगों और दमकलकर्मियों की कोशिश से ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि स्थानीय लोगों का दावा है कि दमकल विभाग को इसकी सूचना काफी पहले दे दी गई थी, लेकिन वे मौके पर काफी देर से पहुंचे। हालांकि मजदूरों का कहना है कि घिंजी इलाके में फैक्ट्री होने के कारण वहां तक ​​पहुंचने के लिए काफी स्पीड चाहिए होती है। 4 इंजन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। दमकलकर्मियों का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है। हालांकि जेब में आग लगी है या नहीं इसकी जांच की जा रही है।

 

Visited 218 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर