आज महानगर के छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दो हजार से अधिक पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात
गंगा घाटों पर डीएमजी की टीम और रेस्क्यू बोट भी रहेंगे तैनात
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आज छठ पूजा के अवसर पर महानगर में कोलकाता पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दो हजार से अधिक पुलिस कर्मी छठ घाटों के अलावा विभिन्न इलाकों में तैनात रहेंगे। सड़कों और गंगा घाटों पर डीसी रैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगे। पुलिस की ओर से विभ‌िन्न इलाकों में 300 से अधिक पुलिस पिकेट और 7 वॉच टॉवर लगाए गए हैं। पुलिस के अनुुसार महानगर के छोटे व बड़े मिलाकर कुल 100 से अध‌िक घाटों पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा सुभाष सरोवर एवं रवीन्द्र सरोवर के बाहर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के अनुसार इस साल सभी गंगा घाटों के अलावा महानगर में बने अस्थायी छठ घाटों पर भी पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। पुलिस की ओर से गंगा घाटों पर रिवर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के अलावा डीएमजी की टीम को भी तैनात किया जाएगा। नदी में स्पीड बोट और रेस्क्यू बोट भी तैनात रखे जाएंगे। किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे, इसके ल‌िए छठव्रतियों को नदी के अंदर ज्यादा पानी में उतरने नहीं दिया जाएगा। पुलिस की ओर से लोगों को माइकिंग कर जागरूक किया जाएगा। इस साल भी एनजीटी द्वारा रवीन्द्र सरोवर और सुभाष सरोवर में छठ पूजा पर रोक लगाए जाने के कारण वहां भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोई भी छठव्रती अंदर न पहुंचे इसके लिए डीसी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में यहां पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। दोनों ही सरोवर के मुख्य गेट को बांस और बैरिकेड के जरिए घेर दिया गया है। इसके अलावा वहां पर पुलिस पिकेट तैनात की गयी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पुलवामा जैसा आतंकी हमला

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने शनिवार शाम को एक वायु सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया है। बताया गया आगे पढ़ें »

ऊपर