पांच लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे तारकेश्वर

सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : भोले बाबा की नगरी तारकेश्वर धाम में सावन के चौथे सोमवार को भोले भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हुगली जिला के ग्रामीण पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। भीड़ को नियंत्रण करने में पुलिस के पसीने छूट गए। सड़क से मंदिर तक भोले के भक्तों ने हर हर महादेव, बोल बम तारक बम, भोले बाबा पार करेगा, भोले बाबा दूर है जाना जरूर है के नारा लगाते हुए आगे की ओर बढ़ रहे थे। वैद्यवाटी निमाईतीर्थ घाट से गंगा जल भर कर भक्त लगभग 38 किलोमीटर की कावड़ यात्रा कर जलाभिषेक करने के लिए तारकेश्वर धाम पहुंचे। भक्तों की सेवा में सिंगुर से श्री बड़ाबाजार लोहापट्टी सेवा समिति के सदस्य दिनेश कुमार बिहानी, मुकेश जिंदल उपस्थित थे। इस शिविर में लगभग 20 हजार श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया। हरिपाल की काशी विश्वनाथ समिति में लगभग 50 हजार भक्त पहुंचे। सरप्राइज स्टील की महिला सदस्य सोमा बागनी, तमसी पाल और विश्वनाथ पाल सहित अन्य सदस्यों ने भक्तों को सेवा प्रदान की। शोभा बाजार के पुटे कालीतल्ला सेवा समिति ने गमछा वितरण कर सेवा प्रदान की। दासपाड़ा दालपट्टी सेवा समिति, नटराज युवा संघ एवं कोलकाता, हावड़ा सहित अन्य जिले की सेवा संस्थानों ने शिविर लगा कर भोले भक्तों की सेवा की। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस था। हुगली जिला के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया कि लगभग पांच लाख तीर्थयात्री जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचे। भक्तों की सेवा और सुरक्षा के लिए सड़क से मंदिर तक पुख्ता बंदोबस्त किया गया है। रास्ते में पुलिस सहायता केन्द्र भी है। तारकेश्वर थाना के प्रभारी अनिल राज पुलिस कर्मियों के साथ सड़क से मन्दिर तक गश्त लगा रहें थे और भक्तों लगी लंबी कतार को नियंत्रित कर रहे थे। रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रखा है। भीड़ को देखते हुए कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई गयी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata Weather Update : आज शाम से होने वाली है बारिश

कोलकाता : बंगाल के लोग भीषण गर्मी के प्रकोप से परेशान हैं। लू के चलते लोगों की हालत बिगड़ रही है। इसी बीच, आखिरकार अलीपुर आगे पढ़ें »

ऊपर