Loksabha Elections 2024 : बंगाल में चुनावी तैयारी को लेकर आज बैठक | Sanmarg

Loksabha Elections 2024 : बंगाल में चुनावी तैयारी को लेकर आज बैठक

Fallback Image

चुनाव की घोषणा के साथ ही एमसीसी लागू हो गयी है
कोलकाता : लोकसभा चुनाव की शनिवार को घोषणा हो गयी है। अब उसके बाद बंगाल में तैयारियां कितने आगे बढ़ी है, इसे लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी आ​ज साेमवार को बैठक करेंगे। बंगाल के मतदान अधिकारियों द्वारा कितना आगे बढ़ा है और कितना काम बाकी है, इस संबंध में उन्हें सोमवार दोपहर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताना है। जैसा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही एमसीसी लागू हो गयी है। अत: कहां क्या हो रहा है, कही इसका उल्लंघन तो नहीं हो रहा है, क्या कदम उठाये जा सकते हैं, सूत्रों के मुताबिक बैठक में चर्चा हो सकती है।
राज्य में जल्द ही बड़ी संख्या में केंद्रीय बल
राज्य में जल्द ही बड़ी संख्या में केंद्रीय बल पहुंचने वाला है। पहले चरण के मतदान में ठीक एक महीना और एक दिन बचा है। आयोग के सूत्रों के मुताबिक,इससे पहले पहले चरण के मतदान के मौके पर केंद्रीय बलों की करीब 250 कंपनियां राज्य में आयेंगी। इसमें से केंद्रीय बलों की 150 कंपनियां पहले ही राज्य में पहुंच चुकी हैं। आयोग के सूत्रों के मुताबिक बाकी केंद्रीय बल भी जल्द पहुंचेंगे।

 

Visited 45 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर