Kolkata HoneyTrap : पहले दोस्ती, फिर बनाती थी हनीट्रैप का शिकार | Sanmarg

Kolkata HoneyTrap : पहले दोस्ती, फिर बनाती थी हनीट्रैप का शिकार

कोलकाता : डेटिंग ऐप के जरिए पहले वह युवकों से दोस्ती करती थी। कुछ दिनों तक ऐप में चैटिंग करने के बाद वह अपने प्रेम का इजहार करती थी। एक बार युवक उसके प्रेम में फंस जाता तो उसे मिलने के लिए अपने फ्लैट में बुलाती थी। शिकार के फ्लैट में पहुंचते ही युवती का पति अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक को बंधक बना लेता था। इसके बाद उसे रिहा करने के एवज में उसके परिजनों से लाखों रुपये की फिरौती ली जाती थी। महानगर में सक्रिय एक ऐसे ही हनीट्रैप करने वाले गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। घटना पाटुली थाना इलाके की है। पुलिस ने मामले में दंपति सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम बाबूसोना मंडल (26), अनीसा दास (23), पीटर डी क्रूज (23) और सैकत पाल (28) हैं। अभियुक्तों के कब्जे से अपहृत युवक का भी उद्धार किया गया।

क्या है पूरा मामला : पाटुली के अरविंदनगर का रहनेवाले युवक ने एक डेटिंग ऐप पर अपना अकाउंट खोला। वहां उसकी दोस्ती मिम्पी दास नामक युवती से हुई। इस बीच रविवार को युवती ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए गोल्फग्रीन इलाके के फ्लैट में बुलाया। फ्लैट में पहुंचने के बाद वह युवती के साथ एक कमरे में गया। पुलिस के अनुसार कमरे के अंदर जाकर जब वे लोग एक दूसरे के करीब आ रहे थे तभी कमरे का दरवाजा खोलकर दो व्यक्ति अंदर आ गए। वहां पर एक व्यक्ति खुद को युवती का पति बताते हुए पहुंचा। कमरे में घुसते ही उसने युवती से पूछा कि यह युवक कौन है? इसके बाद युवक से मारपीट की गयी तथा बंधक बनाकर युवक की मां को फोन कर 1 लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी। इसके बाद अपहर्ता युवक को पाटुली के घर में ले गये और वहां उसे बंद कर दिया।

अपहृत युवक की बाइक लेकर फिरौती की रकम लेने पहुंचे थे अभियुक्त : पुलिस के अनुसार अपहर्ताओं ने युवक की मां से कहा कि वे लोग उसके बेटे की बाइक से नेताजीनगर में रुपये लेने आएंगे। इससे महिला को उन्हें चिह्नित करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इस बीच पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत पाटुली थाने में दर्ज करायी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसकी मां को रुपये अपहर्ताओं को सौंपने के लिए कहा ताकि उनतक पहुंचा जा सके। ऐसे में जब अपहर्ता पीड़ित युवक की बाइक लेकर रुपये लेने पहुंचे तो पुलिस ने बाबूसोना और पीटर डी क्रूज को गिरफ्तार कर लिया। उन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने अनीसा दास और सैकत पाल को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त बाबूसोना और अनीसा रिश्ते में पति-पत्नी हैं।

Visited 105 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर