विधाननगर में अब वृद्ध घर बैठे ऐसे ले सकेंगे डॉक्टरों से राय | Sanmarg

विधाननगर में अब वृद्ध घर बैठे ऐसे ले सकेंगे डॉक्टरों से राय

Fallback Image

कोलकाता : आमरी अस्पताल ने विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट और ईस्ट कोलकाता नागरिक फाउंडेशन के साथ मिलकर पुलिस कमिश्नरेट की पहली टेलिमेडिसिन सेवा शनिवार को चालू की। इसके तहत 3 ऑनलाइन क्लीनिक बागुईहाटी, विधाननगर नॉर्थ और राजरहाट न्यूटाउन पुलिस स्टेशनों में चालू किये गये और काफी वृद्धों ने इन क्लीनिकों के द्वारा डॉक्टरों से कंसल्ट किया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस ने किया। इस कार्यक्रम में विधाननगर के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा और आमरी अस्पताल के ग्रुप सीईओ रूपक बरुआ भी मौजूद थे। इसके अलावा विधाननगर पुलिस और ईस्ट कोलकाता नागरिक फाउंडेशन के विभिन्न अधिकारी और इलाके के वृद्धजनों की माैजूदगी भी थी। ये सभी वृद्ध विधाननगर पुलिस द्वारा बनाये गये सीनियर सीटीजन्स ग्रुप सांझबाती के सदस्य हैं। कार्यक्रम की सराहना करते हुए रूपक बरुआ ने कहा, ‘यह सेवा मुख्य रूप से सांझबाती के सदस्यों के लिये है जो वृद्ध हैं और अकेले रहते हैं। टेलिमेडिसिन क्लीनिक से उन्हें घर बैठे प्रख्यात डॉक्टरों से कंसल्ट करने की सुविधा मिल सकेगी। फिलहाल हम टेक्निकल सपोर्ट दे रहे हैं, लेकिन सांझबाती के सदस्यों को इलाज संबंधी सुविधाएं पहुंचाने में भी हमें खुशी होगी।’ इसके साथ उन्होंने कहा कि आमरी अस्पताल सांझबाती के सदस्यों के लिये एक विशेष प्रीविलेज कार्ड बनाने पर काम कर रहा है जिसके द्वारा उन्हें डायोग्नोस्टिक व इलाज में डिस्काउंट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इधर, राज्य के मंत्री सुजीत बोस ने इलाके में अस्पताल बनवाने से लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गये कई कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘इस तरह के पहल को सहयोग देने के लिये हम हमेशा ही इच्छुक हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान हमने टेलिमेडिसिन सेवा का लाभ देखा है और विशेषकर सीनियर सीटीजन्स के लिये जो घर से नहीं निकल पाते थे या डॉक्टरों के पास जाने में डरते थे, उनके लिये यह सुविधा काफी लाभजनक रही है।’ वहीं विधाननगर के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा, ‘टेलिमेडिसिन सेवा के साथ हम निःशुल्क ऑनलाइन कंसल्टेंसी प्रदान करने में सक्षम होंगे। प्राथमिक तौर पर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को टेलिमेडिसिन क्लीनिक की सुविधा मिलेगी। यह सेवा पुलिस कर्मियों और सिविक वोलंटियरों के लिये भी रहेगी क्योंकि डॉक्टरों से कंसल्ट करने को उन्हें समय भी नहीं मिल पाता है। कमिश्नरेट के सभी पुलिस स्टेशनों को इसके नेटवर्क से जोड़ा जायेगा और अन्य सुविधाएं जैसे कि एडवांस ट्रीटमेंट सेवाएं भी चरणों में चालू की जायेंगी।’

Visited 115 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर